13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया अतीक-अशरफ के गुर्गों का तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, बर्थ-डे पार्टी में चल रही गोलियां, जानें मामला

माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के गुर्गों का बरेली में सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बरेली: माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद,उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ के गुर्गों का बरेली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में अशरफ के साले सद्दाम के दोस्त तमंचे पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो फुरकान की जन्मदिन पार्टी का बताया जा रहा है. स्थान किसी मैरिज हॉल शादी अथवा ढाबे का है. टेबल पर कई केक रखें हैं और युवक तमंचे से फायरिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

” हो गोरिया गोली चल जावेगी ” गाने पर तमंचा से फायरिंग

माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की पिछले दिनों प्रयागराज में 3 शूटरों ने मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से अतीक की पत्नी,और उसके साथियों की तलाश चल रही है.इसी बीच बरेली में पूर्व विधायक अशरफ के साले सद्दाम के दोस्तों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें फुरकान ने बर्थडे पार्टी में अपने दोस्तों को बुलाया था.इस बर्थडे पार्टी में फुरकान के दोस्त केक काटने के दौरान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही “हो गोरिया गोली चल जावेगी”गाने पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है.

फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

वीडियो में तेज आवाज के साथ म्यूजिक भी चल रहा है.शहर की इज्जतनगर थाना पुलिस ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम के दोस्त फुरकान को जेल भेज चुकीं है.फुरकान पर बरेली जेल में अशरफ के बंद रहने के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट दिलाने का आरोप है.जिसके चलते इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.सद्दाम की तलाश की जा रही है. इस वीडियो में बारादरी थाना क्षेत्र की जगतपुर गोटिया निवासी राहिम मलिक के नजर आने की बात सामने आ रही है. माफिया अशरफ के साले सद्दाम ने बरेली कोर्ट में सरेंडर की भी अर्जी डाली है. अर्जी पर सुनवाई को कोर्ट ने आगे की तिथि दी है.इस मामले में आरोपी लल्ला गद्दी पुलिस को सरेंडर कर चुका है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें