अलीगढ़: छुट्टी मनाने गए रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा, नए लुक में दिख रहे क्रिकेटर

छुट्टी मनाने गए रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है. छुट्टी के दौरान की फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है. जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स दिख रहे हैं. वहीं उनकी तस्वीरों को पसंद भी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2023 7:52 PM

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह अब अपने सिक्स पैक एब्स के लिए चर्चा में हैं. उनकी फोटो कोलकाता नाइट राइडर ने शेयर किया है. जिसमें उनके फोटो में सिक्स पैक एब्स देखे जा सकते हैं. अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह आईपीएल के मैचों में छाए रहे. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया था. जिसके बाद वह लगातार चर्चा में है और इस बार अपने सिक्स पैक एब्स को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. हालांकि रिंकू सिंह छुट्टी मनाने मालदीव गए हुए हैं. जहां से उनकी फोटो सामने आई है.

रिंकू सिंह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर

छुट्टी के दौरान की फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई है. जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स दिख रहे हैं. वहीं उनकी तस्वीरों को पसंद भी किया जा रहा है. रिंकू सिंह के इस नए लुक को देखकर शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल ने भी लिखा है – ओ हीरो. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने हार्ट इमोजी के साथ अच्छा लिखा है. वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाज मोहसिन खान ने लिखा है- रिंक्स ।

Also Read: अलीगढ़: जून के अंत तक प्रदेश को मिलेंगे आठ हजार लेखपाल, राजस्व परिषद अध्यक्ष संजीव मित्तल ने दी जानकारी
आईपीएल में रिंकू सिंह ने खेले थे शानदार पारी 

रिंकू सिंह ने आईपीएल में 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 149.53 है. इस आईपीएल में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाये है. हालांकि रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के खाने वाले यस दयाल भी चर्चा में है. उनका एक पोस्ट लव जिहाद को लेकर चर्चा में आया है. लव जिहाद से जुड़ा एक पोस्ट यश दयाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, तो वह ट्रोल होने लगे. उसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया और दूसरा पोस्ट करते हुए माफी मांग लिया. यश दयाल ने आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले. जिसमें 2 विकेट हासिल कर पाएं.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version