दिशा पटानी नए Photoshoot में लगीं बवाल, रेड आउटफिट में उड़ाई फैंस की नींद

Disha Patani in red outfit, Disha Patani latest photoshoot, Disha Patani bold photoshoot : एक्ट्रेस दिशा पटानी के सोशल मीडिया पर उनके फैंस के तादात काफी ज्यादा है. दिशा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. आज दिशा ने रेड आउटफिट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो फैंस को काफी लुभा रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस सूर्य की रौशनी के नीचे रेड कलर के ड्रेस में खड़ी हैं. धूप में उनके चेहरे की चमक और बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर उनके प्रशंसक कमेंट्स और रिएक्शन की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है ब्यूटी इन रेड तो वहीं एक फैन ने लिखा है दिशा मैडम आप बेहतरीन है, एक यूजर ने लिखा है बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल. दिशा की एक फीमेल फैन ने लिखा है दिशा मैम अपनी खूबसूरती का राज शेयर करिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 2:38 PM

एक्ट्रेस दिशा पटानी के सोशल मीडिया पर उनके फैंस के तादात काफी ज्यादा है. दिशा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. आज दिशा ने रेड आउटफिट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जो फैंस को काफी लुभा रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस सूर्य की रौशनी के नीचे रेड कलर के ड्रेस में खड़ी हैं. धूप में उनके चेहरे की चमक और बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर उनके प्रशंसक कमेंट्स और रिएक्शन की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है ब्यूटी इन रेड तो वहीं एक फैन ने लिखा है दिशा मैडम आप बेहतरीन है, एक यूजर ने लिखा है बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल. दिशा की एक फीमेल फैन ने लिखा है दिशा मैम अपनी खूबसूरती का राज शेयर करिए.

दिशा के इंस्टाग्राम पर है 41 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स

आपको बता दें इंस्टाग्राम (Disha Patani Instagram) पर 41 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने वर्कआउट के रुप में इंस्पाइरिंग वीडियो शेयर करती हैं, जिसे देखकर फैंस प्रेरणा लेते हैं. दिशा के एक वीडियो में वो सुंदर द्वीप देश के नीला पानी पर जेट स्की की सवारी का आनंद ले रही थीं.

फेमिना मिस इंडिया में भाग ले चुकीं हैं दिशा

दिशा अभिनेत्री के साथ साथ एक मॉडल भी हैं. उन्होंने साल 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया इंदौर’ इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. इस इवेंट में वह फर्स्ट रनरअप रहीं थीं.

पिछले दिनों दिशा ने शेयर की थी स्विमसूट में तस्वीर

पिछले दिनों दिशा ने ब्लू स्विमसूट में अपनी तस्वीर शेयर की थी. दिशा पाटनी का यह अंदाज को उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा था. इन तस्वीरों पर दिशा के फैंस कमेंट और रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक फैंन ने कमेंट किया है, तेरे हुस्न के जलवे हजार हैं, एक यूजर ने फायर और हर्ट का इमोजी के द्वारा एक्ट्रेस की तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.

इन फिल्मों में दिशा आने वाली है नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में अपने ‘भारत’ के सह-कलाकार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने अपनी किटी में मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा दिशा ने हाल ही में अहमद खान की ‘ओम’ फिल्म भी साइन की है. इस फिल्म में दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं.एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘केटीना’ में अगली बार दिखाई देंगी. फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version