उल्लू के बाद अब बंदर… Disha Patani अपनी हॉट फोटोज के साथ क्यों शेयर करती हैं एनिमल इमोटिकन्स

Disha Patani latest photoshoot in peach colour strapless bikini: दिशा पटानी सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस को लुभाते रहते हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दिशा पटानी ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को एक सफेद रंग की स्कर्ट के साथ एक पीच कलर की स्ट्रैपलेस बिकनी टॉप में पोज देते हुए अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है. अभिनेत्री इस तस्वीर में स्टाइलिश पोज दे रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 8:54 PM

दिशा पटानी सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस को लुभाते रहते हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दिशा पटानी ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को एक सफेद रंग की स्कर्ट के साथ एक पीच कलर की स्ट्रैपलेस बिकनी टॉप में पोज देते हुए अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की है. अभिनेत्री इस तस्वीर में स्टाइलिश पोज दे रही हैं. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने बंदर वाला इमोजी शेयर किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि दिशा की बॉडी पर रेत लगा हुआ है. इससे पहले दिशा का एक वर्कआउट वीडियो खूब वायरल हुआ था.

https://twitter.com/DishPatani/status/1374698758445752323

फैंन कर रहे हैं दिशा की फोटो पर मजेदार कमेंट

दिशा पटानी की ढेर सारी फैन फॉलोविंग हैं, जो उनकी फोटो और वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हैं. इस बार भी दिशा की फोटो पर फैंस का प्यार कमेंट के जरीए बरस रहा है. ट्विटर पर एक फैन ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट किया है एक फैन ने मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया का डायलॉग लिख डाला है, उन्होंने लिखा है पढ़ाई वढ़ाई करो, आईएस-वाईएएस बनो. एक फैैन ने लिखा है मेरी प्यारी गुड़िया. वहीं इंस्टाग्राम पर भी दिशा की फैन फॉलोविंग काफी है, जो उनकी इस तस्वीर पर कमेंट की बौछार कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है आपकी अदा माशाअल्लाह, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है अब तो आप हमें घायल कर ही छोड़ेंगी.

इससे पहले दिशा ने शेयर किया था उल्‍लू वाला इमोजी शेयर

हाल ही उन्होंने अपनी एक तसवीर शेयर की है जिसमें ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में वो बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने उल्‍लू वाला इमोजी शेयर किया था. फैंस के बीच ये इमोजी चर्चा का विषय बन गई थी. इस तस्वीर में उन्‍होंने गले में गोल्‍डन चेन पहनी थी और ओपन हेयर में पोज देती नजर आ रही थीं. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे थे.

https://twitter.com/DishPatani/status/1372100309175078914

एक्ट्रेस का एक्सरसाइज वीडियो हुआ था वायरल

दिशा ने हाल ही में अपने फेवरेट गो-टू एक्सरसाइजेज को शेयर किया था, जिसे देखने के बाद आपके पास कोई शब्द नहीं बचेगा कहने को. अगर दिशा के इस फिटनेस वीडियो की बात करें तो उन्होंने गुलाबी कलर का स्वेटशर्ट पहना था जिसके साथ ब्लैक कलर के लॉन्ग शॉर्ट्स दिशा ने कैरी किए थीं. उन्होंने अपने बालों को लूज पोनीटॉल में रखा था जिससे कि उनके बाल बार-बार चेहरे पर आ रहे थे. इस वीडियो के पहले क्लिप में दिशा 70 किलो का वजन उठाती हुई नजर आ रही थीं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ये बताया है कि वो इसे कम से कम दो बार करती हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version