ICC World Cup 2023: Disney+ Hotstar ने बनाया ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड, साथ जुड़े 5.9 करोड़ व्यूअर्स
Disney+Hotstar New Record: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान डिज्नी+हॉटस्टार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. इस मैच के दौरान करीबन 5.9 करोड़ दर्शक एक साथ गेम को लाइव देखने के लिए प्लैटफॉर्म से जुड़े. चलिए इस रिकॉर्ड के बारे में डीटेल से जानते हैं.
Disney+Hotstar New Record: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार के बारे में हम सभी जानते ही हैं. इस प्लैटफॉर्म पर आपको मनोरंजन के लिए कई तरह के कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. Hotstar पर फिलहाल सबसे हॉट टॉपिक ICC World Cup 2023 का इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है. इस दौरान हॉटस्टार ने एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. तो चलिए इस रिकॉर्ड के बारे में डीटेल से जानते हैं.
बनाया नया रिकॉर्ड: Disney+Hotstar ने आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एक नया ग्लोबल रिकॉर्ड क्रिएट किया. इस मैच के दौरान 5.9 करोड़ दर्शकों ने प्लैटफॉर्म पर इस गेम को देखा. बता दें इस महीने कंपनी ने दूसरी बार अपना खुद का रिकॉर्ड तोडा है.
इससे पहले भी बना था रिकॉर्ड: जानकारी के लिए बता दें इससे पहले Disney+Hotstar ने 15 नवंबर 2023 के दिन इंडिया और न्यूजीलैंड सेमि-फाइनल के दौरान 5.3 करोड़ दर्शकों तक पहुंच बनाई.
फ्री में देख सकते हैं वर्ल्ड कप: आप अगर चाहें तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे ICC के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को प्लैटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं. लेकिन अगर आप इस मैच को एचडी या फिर फुल एचडी क्वालिटी में देखना चाहते हैं तो इसके आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
कौन हैं डिज्नी+हॉटस्टार के मालिक: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट Disney+Hotstar की सहायक कंपनी होने के साथ ही इसकी मालिक भी है.
डिज्नी+हॉटस्टार ने खोये लाखों यूजर्स: हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि डिज्नी+हॉटस्टार ने बीते एक साल में 23.7 मिलियन ग्राहकों को खो दिया है.