Photos : आखिर क्यों कोलकाता में बने डिजनीलैंड को देखने के लिये उमड़ रही है लोगों की भीड़
श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने साल 1969 से हर साल सबसे खूबसूरत थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए हैं.हर बार कुछ अलग थीम की वजह से श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है.
श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने साल 1969 से हर साल सबसे खूबसूरत थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किए हैं. इस साल के दुर्गा पूजा पंडाल के लिए क्लब ने डिजनीलैंड की प्रतिकृति पेश की है.
इस बार देवी दुर्गा के स्वागत के लिए पंडाल में पसंदीदा कार्टून चरित्रों की मूर्तियां और बेहतरीन शिल्प कौशल हैं, जो बच्चों से लेकर बड़े को बहुत पसंद आ रहे हैं.
मां दुर्गा की प्रतिमा इस पूजा पंडाल की खुबसूरती में चार चांद लगाती नजर आ रही है.
पूजा पंडाल में इतनी खूबसूरती से लाइटिंग की गई है. इसके साथ ही रोशनी के जरिये डिजनीलैंड को गुलाबी रुप देने का प्रयास किया गया है.
हर साल, क्लब एक अलग व असाधारण थीम का अनावरण करता है. रोशनी और सजावट के साथ के कारण पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है.
पिछले वर्षों में, श्रीभूमि ने महिष्मति, बुर्ज खलीफा, वेनिस आदि जैसे विषयों पर काम किया था.
दुर्गा पूजा का लोगो सुब्रत गंगोपाध्याय द्वारा डिजाइन किया गया है, जबकि देवी दुर्गा की मूर्ति प्रदीप रुद्र पाल द्वारा तैयार की गई है.