आगरा. जिला जज और जिलाधिकारी आगरा बुधवार को अचानक केंद्रीय और जिला जेल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उन्होंने जेल में बैरक और जेल अस्पताल का निरीक्षण किया. जेल में मौजूद बंदियों से बात की. जेल के अंदर स्थित बेकरी का भी निरीक्षण किया. जिला जज और जिलाधिकारी ने जेल के निरीक्षण के बाद सभी सुविधाओं पर संतोष जताया. वापस चले गए.
जिला जज और जिलाधिकारी चहल सबसे पहले सेंट्रल जेल ्पहुंचे. यहां पर सबसे पहले जिला जज और डीएम ने बैरक नंबर चार का निरीक्षण किया. बैरक में बंदियों को मिलने वाली सभी सुविधा के बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके मिश्रा से जानकारी ली. इसके बाद जेल अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां पर भर्ती बंदियों से उन्होंने बातचीत कर कई जानकारियां ली. उसके बाद जेल के अंदर ही मौजूद बेकरी का निरीक्षण किया. बेकरी में बनाए जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक किया.
जिला जेल और डीएम द्वारा जेल में की जा रही साफ सफाई की व्यवस्था पर भी काफी संतोष जाहिर किया गया. दोनों अधिकारी सेंट्रल जेल में करीब एक घंटा रुके. इससे पहले उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया था. जहां पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली थी. निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीपी केशव चौधरी, डिप्टी जेलर आलोक आदि उपस्थित रहे.