12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग के हेवई में मनरेगा कार्य में दिखी गड़बड़ी, काम JCB से और राशि निकाल रहे मजदूर

हजारीबाग के हेवई में मनरेगा काम को लेकर गड़बड़झाला सामने आया है. बताया गया कि एक दर्जन से अधिक डोभा का निर्माण जेसीबी से कराया गया और मजदूरों को मजदूरी भुगतान की राशि दे दी गयी. बीपीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

केरेडारी (हजारीबाग), अरुण यादव : मजदूरों को पलायन रोकने और रोजगार सृजन को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार ने मनरेगा योजना के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू की है. बावजूद इसके हजारीबाग के केरेडारी स्थित हेवई पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हेवई में पिछले दिनों एक दर्जन से अधिक डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन से किया गया. इसके अलावा हरला में पोटो हो खेल मैदान का निर्माण कार्य भी जेसीबी से किया गया. जेसीबी से काम होने के बावजूद 38,600 रुपये की निकासी का मामला सामने आया है.

जानें क्या कहते हैं रोजगार सेवक और पंचायत सेवक

इस संबंध में रोजगार सेवक ने कहा कि डोभा जेसीबी से बनने की सूचना मिली थी. जिसमे चार लाभुकों का डोभा को सभा करके रद्द कर दिया गया है. जेसीबी से निर्मित कार्य का भुगतान नहीं किया जायेगा. वहीं, पंचायत सेवक सुरेश प्रसाद मेहता ने कहा कि जेसीबी से डोभा और खेल मैदान बनने की कोई जानकारी नहीं है. जांच कर लाभुक पर कार्रवाई किया जायेगा.

Also Read: पलामू में ‘ऑपरेशन दिशा’ का दिखा असर, नक्सली संगठन JJMP का सब जोनल कमांडर अनिल भुइयां ने किया सरेंडर

राशि निकासी की होगी रिकवरी

इस मामले में बीपीओ सुमन शर्मा ने कहा कि हेवई में जेसीबी से कार्य होने की सूचना मिली है. जांच कर कार्रवाई किया जाएगा. अवैध रूप से निकासी होने के मामले में पैसे की भी रिकवरी होगी. कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें