Loading election data...

शोहदे के मोबाइल चैटिंग से परेशान होकर आठवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी पुलिस

गोरखपुर में एक शोहदे के मोबाइल चैटिंग से परेशान होकर आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली है. आरोपी युवक ने काफी दिनों से उसके मोबाइल पर लगातार चैटिंग कर रहा था, जिससे छात्रा तंग आ चुकी थी. जिसके बाद छात्रा ने अपने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 6:39 PM

गोरखपुर. गोरखपुर में एक शोहदे से परेशान होकर आठवीं क्लास की एक नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. एक शोहदा काफी दिनों से उसे मोबाइल पर लगातार चैटिंग कर रहा था जिससे तंग आ चुकी थी. जिसके बाद छात्रा ने अपने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है. यह घटना गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के चकिया गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक आठवीं कक्षा की छात्रा थी. मृतका के पिता खेदन गुप्ता घर में परचून की दुकान चलाते हैं.

आरोपी युवक हिरासत में

मृतक छात्रा की मां दोपहर में भटहट कस्बे में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकान का सामान खरीदने गई हुई थीं. घर पर उनकी बेटी गुड़िया और प्रीति थीं. छात्रा ने सोसाइट से पहले अपनी छोटी बहन गुड़िया को बाजार में समोसा खरीदने के लिए भेज दिया था. हालांकि मृतक छात्रा के परिजनों की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. मृतका की मां को गांव वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी प्रीति ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद वह घर पहुंची. जहां प्रीति घर में ही कुंडी से लटकी हुई थी. बताया जा रहा है कि छात्रा को एक युवक काफी दिनों से मोबाइल पर चैटिंग कर परेशान कर रहा था.

Also Read: जालौन में BA के पेपर देकर लौट रही छात्रा की बीच बाजार में हत्या, बाइक सवार दो युवकों ने मारी गोली
घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. प्रीति के भाई दीपक ने बताया कि कस्बे का एक युवक काफी दिनों से बहन को परेशान कर रहा था. लोक लज्जा की वजह से बहन ने इसकी जानकारी घर में किसी को नहीं दी थी. लेकिन, एक दिन मोबाइल फोन पर चैटिंग करते पकड़ लिया और फिर पूरी बात सामने आई. परिवार के लोगों ने आरोपी युवक को उसके घर जाकर काफी समझाया था, जिसके बाद उसने माफी भी मांगी थी. लेकिन उसने अपना हरकत बंद नहीं किया था. जिससे छात्रा परेशान हो गई थी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version