कानपुर में गंगा मेला के चलते लागू रहेगा डायवर्जन, इन रास्तों से न करें यात्रा, इन रूटों से होगा आवागमन
कानपुर में आज गंगा मेला का आयोजन हुआ है. जिसके चलते आम जनमानस को समस्याएं ना हो इस को ध्यान में रखते हुए कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर गंगा मेला पर सोमवार को शहर में यातायात बदला रहेगा. कमिश्नरेट की ओर से डायवर्जन जारी किया गया है. त्योहार की समाप्ति पर यातायात पूर्व की भांति चलेगा. वहीं, गंगा मेला पर एक बार फिर होली की मस्ती परवान चढ़ने को तैयार है. घर-घर रंग व गुलाल बरसेगा. हटिया से रंग का ठेला निकलेगा. देर शाम को सरसैया घाट किनारे मेला लगेगा. इसकी तैयारी रविवार देर रात तक होती रही.
इन रूटों से होगा आवागमन
-
1. ग्रीनपार्क चौराहे से वाहन सरसैया घाट की तरफ नहीं जाएगा. सरसैया घाट चौराहा जाने वाले वाहन एमजी कॉलेज चौराहा, म्योर मिल तिराहा से बाएं होते हुए बडा चौराहा एवं चेतना चौराहा से व्यायामशाला होते हुए मेघदूत चौराहा जा सकेंगे.
-
2. मेघदूत चौराहा से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहा की ओर नहीं जाएगा. ये वाहन बड़ा चौराहा, कोतवाली चौराहा, परेड चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.
-
3. चेतना चौराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट चौराहे की ओर नहीं जाएगा. ये चेतना चौराहे से दाहिने मुड़कर व्यायाम शाला होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-
4. भगवत तिराहे से कोई भी वाहन सरसैया घाट की ओर नहीं जाएगा. तिराहे से बायें मुड़कर मेघदूत तिराहा से दाहिने यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे.
Also Read: कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेला आज, इस दिन यहां रंगों से भरा निकलता ठेला, जानें प्रथा और इतिहास
यहां पर खड़ी होगी गाड़ियां
-
1. मेघदूत तिराहे से आकर सरसैया घाट जाने वाले लोग अपने वाहन को फूलबाग स्थित अंडरग्राउंड पार्किंग में पार्क कर पैदल जा सकेंगे.
-
2. चेतना चौराहे से सरसैया घाट जाने वाले लोग चेतना चौराहे पर स्थित जीएनके इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे.
-
3. ग्रीनपार्क चौराहे की ओर से आने वाले लोग अपने वाहन को स्टेडियम के अन्दर की सड़क पर वीआईपी रोड को छोड़कर पार्क कर पैदल जा सकेंगे.
-
4. मीडिया के लिए पार्किंग की व्यवस्था पीडब्लूडी अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के सामने और सरसैया घाट चौराहा पर की गई है.
-
5. वीवीआईपी पार्किंग जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउण्ड के अन्दर अपने वाहन को पार्क करेंगे.
-
6. वीआईपी पार्किंग महिला थाने से जेल तक सड़क के दोनों तरफ अपने वाहन को पार्क करेंगे.