24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Divya Chouksey death : दिव्या चौक्से के कोस्टार साहिल ने बताया – क्‍या हुई थी आखिरी बातचीत

Divya Chouksey passes away co star Sahil Anand : वर्ष 2020 में जब दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिश कर रही है वहीं हम एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में हम अपने पसंदीदा कलाकारों को खो रहे हैं. मशहूर मॉडल दिव्या चौक्से (Divya Chouksey) का रविवार को कैंसर से निधन हो गया.

Divya Chouksey passes away co star Sahil Anand : वर्ष 2020 में जब दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिश कर रही है वहीं हम एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री में हम अपने पसंदीदा कलाकारों को खो रहे हैं. मशहूर मॉडल दिव्या चौक्से (Divya Chouksey) का रविवार को कैंसर से निधन हो गया. मॉडल और सिंगर दिव्‍या ‘है अपना दिल तो आवारा” फिल्म में अभिनय किया जिसमें उन्होंने सान्या का किरदार निभाया था. इसी फिल्म में साहिल आनंद ने एक समानांतर भूमिका निभाई थी.

साहिल जो उन्‍हें खोने के बाद पूरी तरह टूट गए हैं. एक बातचीत में साहिल ने उनकी यादों को याद किया. वर्तमान में एकता कपूर के सीरीयल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ नजर आ रहे हैं उन्होंने स्‍पॉटब्‍वॉय कहा, “मैं वास्तव में दिव्या के करीब था क्योंकि वह मेरी असली बहन को छोड़कर एकमात्र शख्‍स थी, जिसके साथ मैं उस भाई-बहन के बंधन साझा करता था.’

उन्‍होंने, ‘ वो मुझे साहिल भैया कहकर बुलाती थीं और मैं उन्हें दिव्या दीदी कहकर पुकारता था. पिछले हफ्ते ही हमने एक-दूसरे से वीडियो कॉल पर बात की थी. हालांकि वह अपने स्वास्थ्य के कारण बात नहीं कर पा रही थी, लेकिन फिर भी हमने कुछ बातें की. उसे एक साल पहले अपने कैंसर के बारे में पता चला था और उसने तुरंत इलाज शुरू करवा दिया था. इसके बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गई थी. जब वह ठीक होने के बाद वापस मुंबई आई तो उसने मुझे फोन किया और यह खुशखबरी साझा की.’

Also Read: एक्ट्रेस दिव्या चौक्से का लास्ट पोस्ट हो रहा वायरल, मौत से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर लिखी थी यह बात

साहिल ने आगे बताया, ‘पिछले साल जब वह कैंसर से जूझने के बाद वापस आयी था, तो हमने उसका जन्मदिन भव्य पैमाने पर मनाया था और हमने कड़ी मेहनत की थी. लेकिन उसके कुछ हफ्तों के बाद, उसने फिर से मुझे फोन किया और कहा कि उनका कैंसर वापस आ गया है. हम सभी बिखर गए थे, लेकिन उस समय भी, वह बहुत सकारात्मक थी. कभी हार नहीं मानी.’

इंस्‍टाग्राम पर लिखा था डेथ बेड पर हूं

दिव्या चौक्से ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘शब्द वह चीज नहीं कह सकते जो मैं कहना चाहती हूं. मेरे पास काफी समय से सहानुभूति भरे संदेश आ रहे हैं. लेकिन यह समय कुछ ऐसा है कि मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं इस समय अपने डेथ बेड पर हूं. यह तो होना ही था. लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं. काश की बिना दुखों का एक और जीवन हो. फिलहाल कोई सवाल नहीं. केवल भगवान जानता है कि आप लोग मेरे लिए कितना मायने रखते हैं.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें