Diwali 2021: उत्तर प्रदेश के लोगों को दीपावली गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल के दामों में 12-12 रुपए कमी का ऐलान
सीएम योगी ने डीजल और पेट्रोल के दाम 12-12 रुपए कम करने का ऐलान किया. उन्होंने केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया. सीएम योगी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है. राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना होली तक बढ़ाई गई है.
Diwali 2021: दिवाली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह अयोध्या जी में रामलला के दर्शन किए. इसके बाद गोरखपुर के वनटांगिया गांव में लोगों के बीच दिवाली मनाने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दिवाली त्योहार का तोहफा भी दिया.
सीएम योगी ने डीजल और पेट्रोल के दाम 12-12 रुपए कम करने का ऐलान किया. उन्होंने केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया. सीएम योगी ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है. राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना होली तक बढ़ाई गई है. यह योजना दिसंबर से शुरू होने वाली है.
Also Read: Varanasi News: काशी में दीपावली पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी श्रीराम की आरती, ‘सबके राम’ का दिया संदेश
केंद्र के कोरोना वैक्सीनेश ड्राइव की तारीफ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी सराहना की. उन्होंने कहा हम सब आभारी हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना टेस्ट फ्री किया, इलाज भी फ्री में किया गया. वहीं, कोरोना से बचाव के सुरक्षा कवच मतलब वैकसीन को भी फ्री में उपलब्ध कराया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिक्र किया कि दिवाली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाने का ऐलान किया है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दामों 12-12 रुपए छूट का फैसला लिया है.
वनटांगिया में दिवाली मनाते हैं सीएम योगी
हर साल की तरह सीएम योगी वनटांगियां गांव के लोगों के बीच दिवाली मनाने आए हैं. गांव वाले भी उनके इंतजार में बेचैन हुए जा रहे थे. आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी गांव के लोगों ने बिजली नहीं देखी थी. उनके जीवन में उजियारा करने वाले योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद वनटांगियां गांव के लोगों को राजस्व गांव का दर्जा दिया. सभी को वोट देने का अधिकार दिलाया और योजनाओं का लाभ भी दिया.
Also Read: Diwali 2021: बनारस के गंगा घाट पर दिवाली का त्योहार, हर तरफ जगमगा रहे दीपक, कण-कण रौशनी से आलोकित
सीएम योगी की पहल से बदली गांव की तसवीर
गोरखपुर के जंगल तिनकोनिया नंबर तीन वनटांगियां गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ 2010 से दिवाली मनाने आ रहे हैं. उस समय गांव के लोग सड़क, बिजली, पानी के साथ राजस्व गांव का दर्जा नहीं मिलने की वजह से सरकारी योजनाओं से मरहूम थे. 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद वनटांगियां गांव के लोगों को ना सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ मिला. उन्हें मकान, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, विधवा-वृद्धा पेंशन के अलावा राजस्व गांव का दर्जा और मतदान देने का अधिकार भी मिला.
(रिपोर्ट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)