16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021 Date: दिवाली पर बन रहा है ये दुर्लभ संयोग, जानें दीपों का पर्व मनाने की तारीख और शुभ मुहूर्त

Diwali 2021 Date: हिंदू कैलेंडर के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाएगी. इस साल दिवाली पर सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा एक ही राशि पर विराजमान होंगे.

Diwali 2021: इस बार दिवाली पर एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस संयोग में ही दिवाली मनाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इस साल चार ग्रह के एक ही राशि में विराजमान होने के कारण ये दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस साल दीपावली (Deepawali 2021) 4 नवंबर 2021, गरुवार को है. हालांकि यह पांच दिवसीय त्‍योहार 2 नवंबर को धन तेरस के साथ शुरू हो जाएगा. इस साल दीपावली पर ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है.

एक ही राशि में होंगे चार ग्रह

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाएगी. इस साल दिवाली पर सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा एक ही राशि पर विराजमान होंगे. माना जा रहा है कि तुला राशि में इन चारों ग्रहों के रहने से शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. बता दें कि तिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा, मंगल को ग्रहों का सेनापति, बुध को ग्रहों का राजकुमार और चंद्रमा को मन का कारक माना गया है.

मिल सकते हैं ये शुभ परिणाम

तुला राशि में एक साथ सूर्य, मंगल, बुध और चंद्रमा होने से जातक को शुभ संकेत मिल सकते हैं. इससे धन- लाभ होने के संभावना रहती है. इसके साथ ही, नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन सकते हैं. साथ ही, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.

बन रहा है खास संयोग

दरअसल इस बार दिवाली से पहले ही गुरु पुष्य नक्षत्र 60 साल बाद शनि-गुरु की युति में आ रहा है. 28 अक्टूबर को मकर राशि में शनि-गुरु की युति रहेगी और पुष्य नक्षत्र की शुभता को बल मिलेगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 28 अक्टूबर को सुबह 6.33 बजे से 9.42 बजे तक खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है.

दिवाली 2021 शुभ मुहूर्त

अमावस्या तिथि 04 नवंबर को सुबह 06 बजकर 3 मिनट से प्रारंभ होकर 05 नवंबर की सुबह 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. दिवाली लक्ष्मी पूजन का समय शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक है. लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 1 घंटे 55 मिनट की है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें