Diwali 2021 : CO के वाहन पर फेंका पटाखा, नसीहत देने पर भड़के युवकों ने CO व उनके पुत्रों को पीटा, तीन गिरफ्तार
सीओ रवि भूषण के साथ जैसे ही मारपीट शुरू की तो वाहन में बैठे सीओ के दो पुत्र वाहन से उतर कर इसका विरोध करने लगे, जिसके बाद इन युवकों ने सीओ के दोनों पुत्रों के साथ भी मारपीट की. वहीं वाहन में बैठी सीओ की पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई.
Diwali 2021, गिरिडीह न्यूज (मृणाल कुमार) : दीपावली की रात अपने बीमार पिता को देख कर अस्पताल से अपने आवास लौट रहे गिरिडीह सीओ व उनके दो पुत्रों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, वाहन पर सवार उनकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई है. घटना दिवाली की रात करीब 1.30 बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन वेजिस होटल के समीप की है. नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि गिरिडीह सीओ रवि भूषण प्रसाद अपने दो पुत्रों व पत्नी के साथ नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती अपने बीमार पिता को देखकर वापस अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही उनका वाहन मधुबन वेजिस नामक होटल के पहले स्थित एक दुकान शुगर एन आइस के समीप पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ लोग पटाखा फोड़ रहे थे. इसी दौरान युवकों ने एक पटाखा सीओ के वाहन पर भी फेंक दिया. इसके बाद सीओ ने गाड़ी रोककर युवकों को रोड से हटकर पटाखा फोड़ने की नसीहत दी. इसके बाद मामला बढ़ गया और मौके पर मौजूद युवक सीओ के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगे. जब सीओ ने बताया कि वह गिरिडीह के अंचलाधिकारी हैं तो भी युवकों ने उनके साथ मारपीट की.
मौके पर मौजूद तीनों युवकों ने सीओ रवि भूषण के साथ जैसे ही मारपीट शुरू की तो वाहन में बैठे सीओ के दो पुत्र वाहन से उतर कर इसका विरोध करने लगे जिसके बाद इन युवकों ने सीओ के दोनों पुत्रों के साथ भी मारपीट की. वहीं वाहन में बैठी सीओ की पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई. काफी देर तक जब हंगामा होता रहा तो एक महिला भी मौके पर पहुंच कर आरोपी युवकों का ही पक्ष लेकर सीओ के साथ दुर्व्यवहार करने लगी. जब सीओ श्री भूषण ने कहा कि पुलिस आ रही है, तो महिला का कहना था कि किसी को बुला लो, कुछ नहीं होगा.
हो- हंगामे के बीच सीओ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा नगर थाना प्रभारी सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले को छानबीन शुरू कर दी. वहीं सीओ रवि भूषण प्रसाद ने इस मामले को लेकर देर रात को ही नगर थाना में आवेदन दिया. जिसके आधार पर देर रात को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत कुमार, किसलय कुमार वर्मा और राहुल यादव शामिल हैं. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra