Diwali 2023: दिवाली के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मां लक्ष्मी हो जाएगी नाराज
Diwali 2023 Puja Time: दिवाली को दीपोत्सव, दीपावली आदि कई नामों से भी जाना जाता है. दिवाली के इस विशेष दिन पर साधकों द्वारा लक्ष्मी-गणेश जी पूजा की जाती है. दिवाली पर मां लक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
Diwali 2023 Puja Time: आज पूरे देश में काफी धूम-धाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली का दिन बहुत शुभ होता है. इस दिन भगवान राम 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनका स्वागत दीपोत्सव के साथ किया गया था. ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाएं, तो परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं. दिवाली को दीपोत्सव, दीपावली आदि कई नामों से भी जाना जाता है. दिवाली के इस विशेष दिन पर साधकों द्वारा लक्ष्मी-गणेश जी पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. इसके साथ ही माता लक्ष्मी की पूरी कृपा भक्तों पर बनी रहती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर वह कौन-कौन सी कार्य हैं.
इस काम से चली जाती है सुख-समृद्धि
दिवाली से पहले पूरे-घर की साफ-सफाई की जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही निवास करती हैं. लेकिन इसके साथ ही यह भी माना गया है कि दिवाली की रात को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर का कूड़ा बाहर फेकना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है. और जातक के घर में लगातार धन की हानि लग जाती हैं.
न करें ये काम
कई लोग दिवाली पर ऐसे कार्य करते हैं जिन्हें मौलिक दृष्टि से भी सही नहीं माना गया है. जैसे जुआ खेलता, शराब पीना हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और व्यक्ति को धन संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
इस घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास
हिंदू शास्त्रों में माना गया है कि जिस घर में शराब का सेवन किया जाता है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता. इसके साथ ही जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं किया जाता वहां भी लक्ष्मी जी का कभी निवास नहीं करती. इसलिए दिवाली के दिन इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
घर में न करें अंधेरा
दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी होती हैं वहां लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करती. इसलिए घर व पूजा स्थल को जरूर साफ कर लें. इसके साथ ही पूजा के समय घर के दरवाजे बंद न करें. आमतौर पर दिवाली की रात में कुछ लोग घर की लाइट भी बंद कर देते हैं. हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. दिवाली के दिन रात भर घर में उजाला रखना चाहिए.
Also Read: दीपावली पर आज घर-घर जलेंगे दीये और सजेगी रंगोली, 700 वर्षों के बाद दुर्लभ संयोग में होगी लक्ष्मी गणेश की पूजा
इस दिशा में रखें भगवान की मूर्ति
पूजा के पंडाल में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्ति का मुख पूर्व दिशा में रखें. पूजा में चांदी का सिक्का और कमल का फूल भी अवश्य रखें. भूलकर भी मुरझाए हुए फूल को मंदिर में न रखें. कहा जाता हैं ऐसा करने से माँ लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.
घर में न हो टूटी चीजें
दिवाली पर साफ-सफाई का अधिक महत्व है. इस दौरान घर में कोई भी कबाड़ का सामान न रखें. यहीं नहीं घर से खराब घड़ी, फटे-पुराने कपड़े, अन्य कबाड़ के समान को जरूर निकाल दें. उपरोक्त सामानों को घर में रखने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
फटे पुराने कपड़े ना पहनें
दिवाली खुशियों का त्योहार है. सबके साथ मिलकर मनाई जाने वाली दिवाली सभी के लिए खास होता है. इस दिन भूलकर भी फटे-पुराने कपड़े न पहने. दरअसल फटे हुए कपड़े दरिद्रता की निशानी माने गए हैं. ऐसे में उनको पहनना अशुभ हो सकता है.