Diwali 2023 पर बन रहा है पंच राज योग 700 वर्ष के बाद यह योग, मिल रहा है जाने पूजा का क्या है मुहूर्त

Rajyog In Diwali 2023: पंचांग के अनुसार दिपावली दिन में चतुर्दशी एवं रात्रि में कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि मिलने के कारण दीपावली का त्योहार 12 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जायेगा. व्यापारी लक्ष्मी पूजन कब करे.

By Shaurya Punj | November 11, 2023 12:49 PM

Rajyog In Diwali 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनुसार कोई बडा पावन पर्व और त्योहार पर कुछ शुभ और राजयोग का निर्माण हो तब उस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. इस प्रकार का इस वर्ष दिपावली के दिन बन रहा है. 12 नवंबर 2023 को 5 राजयोग बन रहा है.यह राज योग पंचाग के अनुसार 700 वर्ष के बाद बन रहा है.इन सभी राजयोग का नाम इस प्रकार है गजकेसरी हर्ष, उभयचरी, काहल और दुर्धरा. ज्योतिष शस्त्र में इन सभी राजयोगों को बहुत ही शुभ माना जाता है.

इन शुभ योग में दिपावली का पूजन करे तो बहुत ही शुभ रहता है दीपावली पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या के तिथि के दिन मनाया जाता है इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती है घर घर जा कर अपने भक्तो को आशीर्वाद देती है. इसलिए दीपावली के दिन सभी घर में दीपक जलाते है और चारो तरफ रौशन किया जाता है इस दिन जिनको धन लाभ में हो रही परेशानी माँ लक्ष्मी का पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाये धन का भरपूर लाभ मिलता है.

Also Read: दिवाली में कैसे बनाएं स्वास्तिक ? जानिए सही तरीका, जीवन में आता है सकारात्मक असर

इस साल दीपावली को लेकर थोड़ी संशय बन गया है, लेकिन आपको बता रहा हूं

पंचांग के अनुसार दिपावली दिन में चतुर्दशी एवं रात्रि में कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि मिलने के कारण दीपावली का त्योहार 12 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जायेगा. व्यापारी लक्ष्मी पूजन कब करे.

स्थिर कुम्भ लगन में पूजन करें

व्यापारी के लिए लक्ष्मी पूजन के लिए तीन मुहूर्त सबसे बढ़िया है कुंभ लग्न ,प्रदोष काल, महानिशा पूजा. व्यापारी लक्ष्मी पूजन कब करें. जिन लोग को दुकान का पूजन दिन में लक्ष्मी पूजन करना चाहते है तो स्थिर कुम्भ लगन में पूजन करें. यह लगन दिन 12:45 से 02 :16 तक होगा.

प्रदोष काल का मुहूर्त

प्रदोष काल के मुहूर्त संध्या 05:23 से 07:19 तक रहेगा. महानिशा में पूजा करने के लिए स्थिर लगन का समय रात्रि 11:51 से रात्रि 02: 04मिनट तक रहेगा.

गृहस्थ कब करे लक्ष्मी पूजन

लक्ष्मीपूजा को प्रदोष काल के दौरान माता लक्ष्मी का पूजन किया जाये बहुत ही शुभ रहेगा ,यह मुहूर्त सामान्य लोग के लिए बहुत ही शुभकारी रहने वाला है यह मुहूर्त सूर्यास्त के बाद से आरम्भ होगा और पुरा अवधि 02 घंटा 24 मिनट तक रहेगा . इस समय माँ लक्ष्मी के साथ गणेश जी का पूजन करे आपके परिवार में माँ लक्ष्मी धन से परिपूर्ण रखेगी .

प्रदोष काल के मुहूत कब बन रहा है

12 नवंबर रविवार सूर्यास्त 05:02 मिनट पर होगा, 07 बजकर 26 मिनट तक रहेगा .

किसी भी प्रकार से ज्योतिष संबंधित प्रश्न करने के लिए दिए नंबर फोन कर सकते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version