29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Small Rangoli Design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे

रंगोली डिजाइन एक सुंदर और सांस्कृतिक भारतीय कला है जो विभिन्न त्योहारों और खास मौकों पर घरों या घर के द्वार के सामने बनाई जाती है. अगर आप भी दिवाली पर रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 13

दिवाली पर ये रंगोली ट्राई करें

इस दिवाली पर घर में आने वाले हर मेहमान का ध्यान सबसे पहले रंगोली पर ही जाता है. ऐसे में आप रंगोली को कैंडल से भी सजा सकते हैं, जो कि काफी सुंदर लगेगा.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 14

घर के द्वार पर रंगोली

घर के द्वार पर रंगोली बनाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी ये आसान रंगोली बना सकते हैं.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 15

घर के दरवाजे के पास बनाएं रंगोली

घर के दरवाजे के पास आप ऐसी रंगोली बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. आप फूल की मदद से ऐसा रंगोली बना सकते हैं. और चारों करफ दीया से सजा सकते हैं.

Also Read: दिवाली पर बनायें ये रंगोली की खूबसूरत और आसान डिजाइन

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 16

बेहद आसान और सुंदर रंगोली

इस रंगोली को भी बनाना बेहद आसान है. बस दो फूल की मदद से आप ये रंगोली बना सकते हैं. और चारों दीया कैंडल से सजा सकते हैं. यह दिवाली की शआम काफी सुंदर लगेगा.

Also Read:Diwali 2023 Rangoli Design: दिवाली पर रंगों के बजाय फूलों से बनाएं सुंदर रंगोली डिजाइन

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 17

फूलों की मदद से बनाएं रंगोली

आप अपने घर में फूलों की मदद से काफी सुंदर और आकर्षक रंगोली बना सकते हैं. यह बनने के बाद काफी खूबसूरत लगेगा.

Also Read: Diwali Rangoli Design Tips: इस दिवाली इन चीजों की मदद से बनाएं खूबसूरत और बड़ी से बड़ी रंगोली

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 18

स्वास्तिक बनाएं

दिवाली पर अक्सर लोग स्वास्तिक बनाते है क्योंक् यह शुभ माना जाता है. ऐसे में आप फूलों से स्वास्तिक बना सकते हैं. और उसमें दीया भी रख सकते हैं. बनने के बाद बिल्कुल ऐसा लुक देगा.

Also Read:  इस दिवाली घर में बनाएं स्वास्तिक डिजाइन की रंगोली, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 19

घर के आंगन में यह रंगोली डिजाइन

दिवाली पर अपने घर के आंगन में यह रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह घर के आंगन में काफी सुंदर लगेगा. और सब इसकी तारीफ करेंगे.

Also Read: दिवाली पर अपने घरों में बनाएं पीकॉक डिजाइन की रंगोली, यहां से लें आइडिया

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 20

पूजा घर में बनाएं ये रंगोली

दिवाली पर आप इस तरह की रंगोली बना सकते है. इसे बनाना बेहद आसान है. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. आप इसे पूजा घर के बाहर या पूजा रूम में बना सकते हैं.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 21

पीकॉक रंगोली डिजाइन

पीकॉक रंगोली बनाना सबकी पहली पसंद होती है. ऐसे में आप भी अपने घर में ये खूबसूरत पीकॉक डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 22

आसान रंगोली डिजाइन

आप इस तरह की भी रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. यह काफी सिंपल है लेकिन इस पर दीया से सजाने के बाद सुंदर दिखेगा.

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 23

शुभ दीपावली रंगोली

इस दिवाली आप शुभ दीपावली लिखा हुआ रंगोली बनाएं. और चारों तरफ दीया से सजाएं.

Also Read: Diwali Trending Rangoli 2023: इस दिवाली अपने घर- आंगन में बनाएं ये सिंपल और ट्रेंडिग रंगोली डिजाइन, देखें फोटो

Undefined
Small rangoli design: दिवाली पर सजाएं छोटे रंगोली के अद्भुत आइडियाज, जो आपके घर को रोशनी और खुशियों से भर देंगे 24

हैप्पी दिवाली रंगोली

दिवाली के खास मौके पर आप हैप्पी दिवाली लिखकर रंगोली बना सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें