Diwali 2023: इस दिवाली अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, वीडियो देख जाएंगे मोहित

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्रीराम के अयोध्या नगरी उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार हो रही है. लेजर शो से राम की पैड़ी जगमगा रही है. 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

By Shweta Pandey | November 7, 2023 7:53 PM

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्रीराम के स्वागत को तैयार हो रही अयोध्या, 21 लाख दीप होंगे प्रज्ज्वलित

Ayodhya Deepotsav: प्रभु श्रीराम के अयोध्या नगरी उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार हो रही है. लेजर शो से राम की पैड़ी जगमगा रही है. 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दीपोत्सव पर 11 नवंबर को जब 18 रथों से झांकी निकलेगी तब लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. इस बार अयोध्या में विदेशी रामलीलाओं के अलावा देश के 22 प्रांतों के सांस्कृतिक दल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. रूस, श्रीलंका, जनकपुर नेपाल की रामलीलाओं से जुड़े 300 कलाकार और 22 प्रांतों के 1500 लोक कलाकार रामकथा पर प्रस्तुति देंगे.

Ayodhya city of Lord Shri Ram is getting ready for his grand welcome. Ram’s garden is shining with laser show. Preparations have started for the Festival of Lights to be held on 11th November. On November 11, when the tableau will be taken out from 18 chariots on the occasion of Deepotsav, folk artists will give colorful performances. This time, apart from foreign Ramlilas, cultural groups from 22 provinces of the country will present programs in Ayodhya. 300 artists associated with Ramlilas of Russia, Sri Lanka, Janakpur, Nepal and 1500 folk artists from 22 provinces will perform on Ramkatha.

Next Article

Exit mobile version