Diwali Chhath Special Train: दिवाली और छठ त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे बड़ी राहत दी है. रेलवे यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाली तमाम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. साथ ही उनके फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं. अलग से कोच भी लगाए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए फिर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यात्रियों की सुविधा के लिए 05069/05070 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 14 से 21 नवम्बर तक हर मंगलवार को गोरखपुर से और 15 से 22 नवम्बर तक हर बुधवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दस और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
Also Read: IRCTC लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूराइन ट्रेनों का भी है विकल्प
वहीं 05071/05072 गोमतीनगर-नई दिल्ली-छपरा विशेष ट्रेन का संचालन 9 और 16 नवंबर दिन गुरुवार को गोमतीनगर से और 10 और 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इसके अलावा 05159/05160 छपरा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन 11 और 18 नवंबर शनिवार को छपरा से और 13 और 20 नवंबर दिन सोमवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
Also Read: November 2023 में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, यहां देखिए लिस्टउत्तर मध्य रेलवे ने राजकोट-बरौनी, साबरमती-दानापुर, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना, अहमदाबाद- समस्तीपुर रूट पर त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की समय सारिणी जारी की है. यह सभी ट्रेनें प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी. ट्रेन नंबर 09569-09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट विशेष रेलगाड़ी 18 फेरे लगाएगी.
ट्रेन नंबर 09569 राजकोट से दस से 29 नवंबर तक संचालित होगी. इसी प्रकार बरौनी से गाड़ी संख्या 09570 31 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन नंबर 09403-09404 साबरमती – दानापुर – साबरमती 12 से 26 नवंबर तक चलेगी. ट्रेन में एसी द्वितीय के दो, एसी तृतीय छह, स्लीपर के आठ, सामान्य के चार, एसएलआरडी के एक और एसएलआर का एक कोच होगा.
Also Read: Tourist Places For Diwali: दिवाली पर फैमिली के साथ घूम सकते हैं इन जगहों पर, ऐसे आपकी ट्रिप बनेगी खासइसी तरह गाड़ी नंबर 09343-09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना- डॉ. अंबेडकर नगर विशेष गाड़ी 09 से 30 नंबर तक आठ फेरे लगाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते चलेगी.
गाड़ी नंबर 0941309414 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 09 से 30 नवंबर तक चार फेरे लगाएगी. जबकि ट्रेन नंबर 09414 10 से दो दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन भी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आएगी.
Also Read: PHOTOS: ये है नवंबर-दिसंबर में हनीमून के लिए बेस्ट जगह, जानें से पहले देख लें खूबसूरत तस्वीरेंदिल्ली-पटना के लिए स्पेशल ट्रेन
त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. प्रयागराज जंक्शन के रास्ते संचालित यह स्पेशल ट्रेन आठ फेरे चलेगी.
ट्रेन नंबर 02248 आनन्द विहार टर्मिनल- पटना स्पेशल रेलगाड़ी 9, 11, 16, 18 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से मध्य रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 0430 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. वापसी में 02247 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 9, 11, 16, 18 नवंबर को पटना से शाम 07.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 1050 बजे पटना पहुंचेगी.
Also Read: Diwali 2023 Rangoli Design: दिवाली पर बनायें ये रंगोली की खूबसूरत और आसान डिजाइन