Diwali Cleaning Tips for Home: ऐसे करेंगी दीपावली की साफ-सफाई तो घर होगा चकाचक

Diwali Cleaning Tips: अब ज्यादातर घरों में दीपावली और छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इन तैयारियों में सबसे अहम काम है-घर की साफ-सफाई. कोई घरों की रंगाई-पोताई कराता है, तो कोई घर में लगे जालों को हटाने में जुट जाता है. अगर आप भी इस दिवाली अपने को चमकाना चाहते हैं तो जरूर करें यह काम...

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 4:19 PM
an image

Diwali Cleaning Tips: दशहरा खत्म हो चुका है. अब ज्यादातर घरों में दीपावली और छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इन तैयारियों में सबसे अहम काम है-घर की साफ-सफाई. कोई घरों की रंगाई-पोताई कराता है, तो कोई घर में लगे जालों को हटाने में जुट जाता है. दीवाली में साफ-सफाई इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि यह त्योहार देवी लक्ष्मी का है. उन्हें साफ-सफाई काफी पसंद है. ऐसे में यहां बताये जा रहे कुछ टिप्स को ध्यान में रखकर आप सफाई का काम बेहतर तरीके से कर सकती हैं.

  • घर की सफाई शुरू करने से पहले एक सूची बनाएं. मसलन, किन-किन हिस्सों की सफाई करनी है, कहां से शुरुआत करनी है, सफाई के लिए किन चीजों की जरूरत होगी आदि.
  • सफाई के लिए साप्ताहिक अवकाश वाला कोई दिन निर्धारित करें, जब घर के सारे सदस्य मौजूद हों. आप घर के प्रत्येक सदस्य को उसके हिस्से की जिम्मेदारी सौंपें. पूरे घर की सफाई का काम वाकई काफी हेक्टिक होता है, जो किसी अकेले व्यक्ति के वश की बात नहीं. हर सदस्य के सहयोग से यह काम काफी जल्दी और आसानी से निबटा सकती हैं.
  • सफाई की शुरुआत में घर से फालतू सामानों को छांट कर अलग करने से करें. पुराने कपड़े, टूटे-फूटे सामान, क्रॉकरी आदि सब चीजें निकाल दें. जिन चीजों को आप उपयोग नहीं करतीं, लेकिन वे अच्छी स्थिति में हैं, तो आप उन्हें किसी जरूरतमंद को दे सकती हैं.
  • सफाई से पूर्व सारा जरूरी सामान जैसे डिटर्जेंट, सिरका, गर्म पानी, सूती कपड़ा, ब्लीचिंग पाउडर, वैक्यूम क्लीनर, सूती कपड़ा आदि को एक जगह रख लें, ताकि बार-बार ढूंढ़ना न पड़े.
  • बच्चों को अपना कमरा व्यवस्थित करने की जिम्मदारी दें और घर के पुरुषों को पंखे-कूलर साफ करने, पर्दे, चादर, कुशन/तकिया कवर बदलने, वॉशिंग मशीन में कपड़े डालने का जिम्मा दें.
  • घर के ऊपरी हिस्सों जैसे दीवार से सफाई की शुरुआत करें, अन्यथा फर्श की सफाई करने के बाद दीवार व आलमारी की सफाई की, तो वापस से फर्श पर कचरा व धूल जमेगा, जिसे आपको दोबारा सफाई करनी पड़ेगी.
  • किचन और बाथरूम की सफाई के दौरान ऐसी जगहों का जरूर ध्यान रखें, जहां पर तेल या धूल जम सकती हो, जैसे कि आलमारी का ऊपरी भाग, एग्जॉस्ट फैन, शावर आदि.

Also Read:

Also Read: Diwali Rangoli: दिवाली की रौनक को दोगुना कर देंगे ये रंगोली डिजाइन, बनाना भी है आसान

Also Read: Tips to Save Money: दिवाली पर इन तरीकों से खर्चों पर रखें नियंत्रण 5 आसान टिप्स

बरतें ये सावधानियां

  • सफाई लिए बाजार से खरीदे गये कृत्रिम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें. इससे आपके घर की दीवार या फर्श खराब हो सकते हैं. फ्लोर क्लीनर ज्यादा हार्ड होते हैं, जिसके लगातार यूज से फर्श की चमक खोने लगती है.
  • सफाई के लिए किसी भी तरह का केमिकल यूज करने से पूर्व हाथ में दस्ताने और बालों में शावर कैप पहनना न भूलें, ताकि आपकी त्वचा और बालों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.
  • सफाई के लिए हमेशा साफ सूती कपड़े का उपयोग करें. सिंथेटिक या गंदे कपड़े सामानों पर दाग छोड़ सकते हैं, जो कि सूखने पर बेहद भद्दे दिखते हैं.
  • एक ही बार में घर के हर हिस्से में सफाई का काम न फैलाएं. एक-एक कर प्रत्येक हिस्से की सफाई करें. साथ ही, एक तरह के चीजें, मसलन- शीशे का सामान, लकड़ी का सामान, स्टील का सामान, कपड़े आदि की सफाई भी इसी तरह करें.
Exit mobile version