19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Offer: दिवाली में महिंद्रा बोलेरो पर 82,000 की छूट, जानें क्या है स्कीम?

Diwali Mahindra Bolero Offer: दिवाली के अवसर पर महिंद्रा अपने बेस्ट सेलिंग एमपीवी बोलेरो पर 82 हजार रुपये की छूट दे रही है. ये डिस्काउंट महिंद्रा के सभी वैरिएंट पर दिया जा रहा है. इस सेगमेंट में हम आपको वैरिएंट के अनुसार सभी मॉडल्स पर दिए जा रहे छूट के बारे में जानकारी देंगे.

Diwali Mahindra Bolero Offer: महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग एमपीवी बोलेरो पर इस महीने 82,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह छूट सभी वैरिएंट पर लागू है. बोलेरो के B4 वैरिएंट पर 64,000 रुपये, B6 वैरिएंट पर 54,000 रुपये और B6 Opt वैरिएंट पर 82,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.यह छूट कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में दी जा रही है.

Mahindra Bolero Variant and Discount

बोलेरो के सभी तीन वेरिएंट्स पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. B4 वेरिएंट पर 64,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 50,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. B6 वेरिएंट पर 54,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 40,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है. और B6 Opt वेरिएंट पर 82,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 68,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है.

Mahindra Bolero Discount Offer For Differnt State

यह छूट मुख्य रूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के रहने वाले लोगों के लिए है. हालांकि, अन्य राज्यों के लोगों को भी कंपनी 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है. बोलेरो नियो पर भी 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह एमपीवी अपडेटेड BS6 फेज-2-डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

How to avail discount on Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो पर छूट का लाभ उठाने के लिए, आपको अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क करना होगा. डीलर आपको छूट की पूरी जानकारी प्रदान करेगा और आपकी खरीदारी को पूरा करने में आपकी मदद करेगा.

Mahindra Bolero Engine

महिंद्रा बोलेरो एक भारतीय 7-सीटर एमपीवी है, जिसे महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा निर्मित किया गया है. यह भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और इसे इसकी टिकाऊता, ऑफ-रोड क्षमता और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है. बोलेरो को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे कई बार अपडेट किया गया है. वर्तमान मॉडल में 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 75 बीएचपी की शक्ति और 210 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Also Read: Reliance JioMotive एक ऐसी डिवाइस जिसके लगाते ही कोई भी कार बन जाएगी स्मार्ट कार, कीमत सिर्फ ₹4,999
Mahindra Bolero Variant

बोलेरो तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: B4, B6 और B6 Opt. B4 बेस वेरिएंट है और इसमें मूलभूत सुविधाएं हैं. B6 मिड-स्पेक वेरिएंट है और इसमें अतिरिक्त सुविधाएं हैं जैसे कि डुअल-टोन बॉडी पेंट, क्रोम फिनिश, और 16-इंच के अलॉय व्हील. B6 Opt टॉप-स्पेक वेरिएंट है और इसमें अधिकतम सुविधाएं हैं जैसे कि पावर विंडो, पावर शीट, और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.

Mahindra Bolero Price

वहीं अगर बात करें महिंद्रा बोलेरो के कीमत की तो, बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.79 लाख रुपये तक जाती है. ये अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन एमपीवी होने का दावा करती है.

Also Read: Dhanteras Offer: सिर्फ 6000 देकर घर ले जाएं Yamaha Fascino Hybrid! पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलेगी ये स्कूटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें