11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद में दिवाली की खुशियां गम में बदलीं, ऑटो पलटने से 2 की मौत, 16 घायल

धनबाद में मालवाहक ऑटो के पलट जाने से ठेठाटांड़ गांव के 18 ब्राह्मण घायल हो गए. स्थानीय युवाओं एवं बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी.

Jharkhand News: दिवाली की खुशियां गम में बदल गयीं. सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी है, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. धनबाद जिले के टुंडी के लोहरबरवा मुख्य सड़क पर जयनगर के पास मालवाहक ऑटो के पलट जाने से ठेठाटांड़ गांव के 18 ब्राह्मण घायल हो गए. स्थानीय युवाओं एवं बरवाअड्डा पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी. आपको बता दें कि दिवाली पर ये सभी ब्राह्मण लक्ष्मी-गणेश की पूजा कराने झरिया जा रहे थे.

दिवाली पर सड़क हादसा

दिवाली पर धनबाद में सड़क हादसा हुआ है. ऑटो पलट जाने से कुल 18 ब्राह्मण घायल हो गये थे. इलाज के क्रम में दो ब्राह्मणों कैलाश पांडेय एवं मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी, जबकि 16 ब्राह्मणों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों में से एक को दुर्गापुर रेफर किया गया है, जबकि कुछ को जालान अस्पताल में, बाकी को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Jharkhand: झारखंड के काशीडीह में श्रद्धा के साथ गोट बोंगा की पूजा संपन्न, ग्राम सभा ने लिया ये संकल्प

एक गांव के हैं सभी

भाजपा नेता गोपाल पांडेय, जदयू नेता सुमंत पांडेय और पूर्व मुखिया माया देवी घटना की सूचना पर अस्पताल गए और उनका हालचाल लिया. आपको बता दें कि ठेठाटांड़ में ब्राह्मणों की संख्या अधिक है, जो पूजा-पाठ कराते हैं. सभी लक्ष्मी पूजा करने झरिया जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया. ऑटो चालक और सभी ब्राह्मण उसी गांव के हैं.

Also Read: Jharkhand Weather News: Diwali पर बदला मौसम का मिजाज, बोकारो में झमाझम बारिश से दीपोत्सव का रंग फीका

असंतुलित होकर पलटा ऑटो

बताया जा रहा है कि पूजा में लेट होने के कारण ऑटो सवार से सभी जल्दी चलने को कह रहे थे. इसी बीच जयनगर के पास तीखे मोड़ पर स्पीड के कारण सामने से आ रहे एक वाहन से बचाने के क्रम में ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोग दौड़े और घायलों को उठाकर इलाज के लिए धनबाद भिजवाया.

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, टुंडी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें