10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : दीपावली आज, सुख-समृद्धि की रोशनी से जगमगाया बाजार, जानें क्या कुछ रहा खास

दीपावली की खरीदारी को लेकर शनिवार को गिरिडीह के बाजारों में सुबह से रात तक भीड़ लगी रही. सुबह से देर रात तक लोग पटाखा, मिठाई, पूजन सामग्री, दीया, मिट्टी के खिलौने और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ बर्तन की खरीदारी की.

पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है. सुख-समृद्धि की कामना के साथ रविवार को दीपों का त्योहार दीपावली मनायी जायेगी. रविवार को लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुबेर की पूजा भी होगी. दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को गिरिडीह शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग करने लगा. दीपावली की खरीदारी को लेकर शनिवार को गिरिडीह के बाजारों में सुबह से रात तक भीड़ लगी रही. सुबह से देर रात तक लोग पटाखा, मिठाई, पूजन सामग्री, दीया, मिट्टी के खिलौने और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के साथ बर्तन की खरीदारी की. शहर के बड़ा चौक, गांधी चौक, मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी, मकतपुर, कचहरी चौक, हुट्टी बाजार, बोड़ो, अलकापुरी, पचंबा में सड़क किनारे दुकान सजने लगी. कई चौक-चौराहों पर जाम का नजारा भी दिखा. मां लक्ष्मी की पूजा के लिए गेंदा फूल के अलावा माला की भी खूब बिक्री हुई. गेंदा फूल का माला 40 से 70 रुपये तक बिका. कचहरी चौक के मनोज माली ने बताया कि इस बार गेंदा फूल माला की डिमांड ज्यादा है.

कुम्हारों के सामान का बाजार भी रहा गरम

बाजार में 50 से 500 रुपये के रेंज में घरौंदा और 5 से 50 रुपए तक के मिट्टी के खिलौनों की भी अच्छी बिक्री हुई. ग्वालिन, कुल्हिया-चुकिया, चार चुकिया, कलश, पालतु जानवरों के खिलौने की खूब बिक्री हुई. लावा, चीनी की मिठाई की भी खूब बिक्री. सजावट व पूजन सामग्री की दुकानों पर भी सुबह से खरीदारों की भीड़ लगने लगी.

मिठाई की दुकान में उमड़ी भीड़

दिवाली की खुशियां मिठाइयों के बिना अधूरी है. शहर की प्रतिष्ठित दुकानों के साथ-साथ गली-मुहल्लों की मिठाई दुकानों मे भी शुक्रवार को भीड़ लगी रही. लड्डू, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, काजू बर्फी, कलाकंद, सोनपापड़ी जैसी मिठाइयों की बिक्री खूब हुई. लोगों ने डिब्बाबंद मिठाई को प्राथमिकता दिया. शुगर फ्री मिठाइयों की भी डिमांड रही. शुगर फ्री मिठाई और ड्राई फ्रूट्स कॉम्बो पैक 500 से 1500 रुपए तक रेंज में बिके.

पटाखा बाजार भी बूम पर

दिवाली को लेकर शनिवार को पटाखा बाजार भी बूम पर रहा. बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाजार में कार्टून वाले पटाखों के साथ फुलझड़ी, अनार, रोशनी, रंगीन माचिस, चिंगारी, चकरी, रॉकेट, सुतली बम, हंटर, जलेबिया, जगमग समेत कई कीमती पटाखों की खरीदारी लोगों ने की. शहर के झंडा मैदान में पटाखों की दुकानें लगायी गयी थी, जहां देर रात तक लोगों ने खरीदारी की.

Also Read: गिरिडीह : नयी तकनीक से करें तसर की खेती, होगा आर्थिक लाभ, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें