Gorakhpur News: 11 जिलों में 8586 स्थान पर स्थापित होगी लक्ष्मी- गणेश की प्रतिमा, जानें और क्या होगा…

गोरखपुर जोन के 11 जिलों में कुल 8586 स्थान पर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होगी. सभी थानेदारों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दिए गए हैं. विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे व घाट पर नाव की व्यवस्था करने के लिए सभी जिले के कप्तानों को निर्देशित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 6:59 PM

गोरखपुर : गोरखपुर जोन के 11 जिलों में 8586 स्थान पर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होगी. जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है.सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर में सबसे ज्यादा 2932 स्थान पर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होगी. दूसरे नंबर पर महाराजगंज और तीसरे पर बस्ती जनपद है.पिछले वर्ष लक्ष्मी गणेश पूजा व मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी जिले में कोई विवाद या बवाल नहीं हुआ था.आगे भी स्थिति सामान्य रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी,थाना और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही शहर को जोन और सेक्टर में बाटा गया है.इसके साथ ही शहर में जाम ना लगे इसकी भी यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई है. कई रूट को 3 दिन के लिए डाइवर्ट भी किया गया है. प्रतिमा विसर्जन स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर महानगर के कोतवाली, गोरखनाथ,राजघाट और तिवारीपुर क्षेत्र को संवेदनशील बताया गया है.


किस जिला में कितनी स्थापित होंगी प्रतिमाएं ?

गोरखपुर में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–2932

महाराजगंज में स्थापित होंगी  प्रतिमाओं की संख्या–1380

कुशीनगर में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–802

बस्ती में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–1353

सिद्धार्थ नगर में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–323

संत कबीर नगर में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–647

गोंडा में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–395

बलरामपुर में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–602

बहराइच में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–74

देवरिया में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–64

श्रावस्ती में स्थापित होंगी प्रतिमाओं की संख्या–14

बिजली के तार को भी ठीक कराया जा रहा

वहीं मूर्ति विसर्जन को लेकर भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है.विसर्जन के लिए अलग-अलग जगह पर विसर्जन स्थल बनाए गए हैं.वहां पर प्रशासन द्वारा पथ प्रकाश,नाव व मोटर बोर्ड की व्यवस्था की गई है. विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. प्रतिमा विसर्जन स्थल वाले रास्ते में पढ़ने वाले बिजली के तार को भी ठीक कराया जा रहा है. एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने बताया की लक्ष्मी गणेश प्रतिमा स्तर पर सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किए गए हैं. विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे व घाट पर नाव की व्यवस्था करने के निर्देश सभी जिले के कप्तानों को दिए गए हैं.उन्होंने बताया कि धनतेरस पर सभी अधिकारी बाजार में भ्रमणशील रहेंगे. संवेदनशील और अति संवेदनशील घोषित स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी.

Also Read: Varanasi : लमही में मुंशी प्रेमचंद को समर्पित
म्यूजियम बनेगा, कहानियों से निकलकर मूर्ति में आएंगे गोबर, धनिया

थानेदारों को दिए गए ये निर्देश

  • सभी जिले के थानों के थानेदार को निर्देशित किया गया है कि प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थान व विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर लें.

  • विसर्जन वाले स्थल पर लाइटिंग, नाव व मोटर बोट की व्यवस्था की जाए.

  • पटाखा वह विस्फोटक पदार्थ की बिक्री निर्धारित स्थल पर ही हो.

  • फायर टेंडर का उचित स्थान पर व्यवस्थापन किया जाए.

  • धनतेरस पर बाजार व कस्बे में पेट्रोलिंग करें, रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए.

  • त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए अभी सूचना इकाई के संपर्क में रहे.

  • प्रतिमा विसर्जन स्थल रास्ते पर पड़ने वाले बिजली के तार को ठीक करा ले.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version