Diwali offer: Smartphone खरीदने पर एक लीटर पेट्रोल फ्री, दिवाली से पहले इस दुकानदार के ऑफर की हो रही खूब चर्चा

Diwali offer: वाराणसी में एक दुकान पर स्मार्टफोन खरीदने पर एक लीटर पेट्रोल फ्री मिल रहा है. पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए दुकानदार का यह ऑफर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2021 9:11 PM
an image

Varanasi News: एक स्मार्टफोन की खरीद पर 1 लीटर पेट्रोल फ्री, ये पढ़कर कितना लुभावना ऑफर दिमाग में आ रहा है. दीपावली को देखते हुए त्योहारों के मद्देनजर वाराणसी के भोजूबीर चौराहे पर अभिषेक उपाध्याय ने अपने मोबाइल शॉप पर यह अदभुत ऑफर निकाला है. पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए दुकानदार का यह ऑफर लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहा है. यहां आ रहे कस्टमर काफी खुशी-खुशी इस ऑफर का लाभ उठा रहे हैं.

Diwali offer: smartphone खरीदने पर एक लीटर पेट्रोल फ्री, दिवाली से पहले इस दुकानदार के ऑफर की हो रही खूब चर्चा 2

बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम को देखते हुए अभिषेक उपाध्याय ने अपनी मोबाइल शॉप पर एक स्मार्टफोन के साथ एक लीटर पेट्रोल फ्री में देने का ऑफर निकाला है. दीपावली के मौके पर इस ऑफर को कस्टमर काफी पसंद कर रहे हैं. यहां आए विनोद कुमार ने इस ऑफर के बारे में बताते हुए कहा कि इस शॉप पर आते ही जब मैंने दुकान पर लगे इस ऑफर को पढ़ा कि यहां एक स्मार्टफोन के साथ 1 लीटर पेट्रोल फ्री है तो मुझे आज के परिवेश के हिसाब से यह ऑफर बहुत ही किफायती लगा.

Also Read: Varanasi News: BHU में छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- जब रैली हो सकती है तो ऑफलाइन कक्षाएं क्यों नहीं चल सकतीं

चन्द्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस दुकान में बहुत ही अलग ऑफर मिल रहा है. हर जगह दीपावली को देखते हुए कई प्रकार के गिफ्ट मिलते हैं मगर इस दुकान पर स्मार्टफोन के साथ मिलने वाला फ्री पेट्रोल का यह ऑफर अपने आप में अनोखा ऑफर है. कही 20 % कम कहीं 50% कम ऑफर मिल रहा है मगर बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखते हुए यह ऑफर बहुत ही शानदार है.

दुकान के मालिक अभिषेक उपाध्याय ने इस आफर के लिए कहा कि बाजार में दिवाली को देखते हुए कई प्रकार के ऑफर लोग निकाल रहे हैं. मेरे दिमाग में यह बात सूझी कि जब ऑफर देना ही है तो कुछ ऐसा ऑफर दे जिससे कि कस्टमर अट्रैक्ट हो , इसलिए मैने यह ऑफ़र निकाला कि हर मोबाइल की खरीद पर 1 लीटर पेट्रोल मुफ्त. इस ऑफर को अभी कल ही लांच किया गया है और काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कस्टम इन्क्वायरी करने आ रहे है और खरीदारी भी कर रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि स्मार्टफोन भी मिल रहा है. साथ में 1 लीटर पेट्रोल भी फ्री मिल रहा है. इसीलिए लोग ज्यादा शॉप पर आ रहे हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version