Simple Rangoli Design: सिपंल रंगोली डिजाइन यहां से चुनें, दिवाली पर घर को सजाएं इन ट्रेंडी रंगोली से
Diwali Rangoli Design: दिवाली के लिए यहां से चुनें सबसे आसान और ट्रेंडी रंगोली डिजाइन. दीपावली (Deepawali 2022) के विशेष अवसर पर आपका घर-आंगन रंगोली से ऐसा सजेगा कि मां लक्ष्मी प्रसन्न जरूर होंगी. यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल रंगोली डिजाइन.
दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए रंगोली बनाएं.
दिवाली के त्योहार पर लोग घरों में रंगोली बनाकर उसे सजाते हैं, इसे शुभ माना जाता है
रंगोली में अपने मनचाहे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. रंगोली के डिजाइन आसानी से शेप में बन जाएं इसके लिए पहले आउटलाइन बना लें.
खुशियों के त्योहार दिवाली पर आप ‘आसमान के इंद्रधनुष’ को जमीन पर उतार सकते हैं यानी सतरंगी रंगोली को घर पर बनाएं और माता लक्ष्मी का स्वागत करें.
मयूर के साथ लड़ी डिजाइन में बनी यह रंगोली बेहद खूबसूरत है. अपने घर के आंगन, फ्लोर पर अपने मन मुताबिक यह डिजाइन बना सकते हैं.
इस डिजाइन को बनाने के लिए अपने मनचाहे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. रंगोली के डिजाइन आसानी से शेप में बन जाएं इसके लिए पहले आउटलाइन बना लें.
रंगोली के चारों ओर फूल वाला पैटर्न और बीच में गणेश जी देखने में यह बहुत ही खूबसूरत है.
उलहड़ के फूल देवी-देवताओं के प्रिय होते हैं. दिवाली पर कुछ इस तरह की रंगोली आप भी ट्राई कर सकते हैं.
देवी लक्ष्मी के चरण चिन्ह वाली रंगोली बनाना अत्यंत शुभ होता है. दीपावली के लिए ऐसी रंगोली बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.
दीयों की रोशनी के बीच जब रंग-बिरंगी खूबसूरत रंगोली दिखती है, तो बहुत ही ज्यादा मनभावन लगती है.
दिवाली पर आप मोर और दीए के साथ ये रंगोली डिजाइन बनायेंगी तो लोग तारीफ किये बिना नहीं रह पायेंगे.
दीपावली पर गई लोग रंग, चावल पाउडर और फूलों की पंखुड़ियों के जरिए रंगोली बनाते हैं. कुछ लोग तो रंगोली में स्वस्तिक, कमल का फूल या फिर लक्ष्मी, गणेश जी के पदचिह्न बनाते हैं.
अपने घर के बच्चों को भी आप रंगोली बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
दिवाली के त्योहार पर लोग घरों में रंगोली बनाकर उसे सजाते हैं, इसे शुभ माना जाता है
रंगोली में यदि बहुत सारे रंगों को इस्तेमाल किया जाए तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. कुछ लोग कई रंगों से गोलाकार आकार देकर रंगोली बनाते हैं और उसमें रंग भर देते हैं.
Also Read : Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश, जय गणेश देवा, गणेश चतुर्थी पर, यहां पढ़ें गणपति जी की आरती
Also Read : Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन