5 गेंद में 5 छक्का लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले रिंकू सिंह के माता-पिता का DM- MP कर रहे सम्मान

इंडियन प्रीमियर लीग -2023 में अपने प्रदर्शन से हीरो बने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह के माता- पिता भी खास हो गये हैं. लोग अब उनको सम्मान देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. बुधवार को अलीगढ़ के डीएम ने भी रिंकू सिंह के माता- पिता को सम्मानित किया.

By अनुज शर्मा | April 12, 2023 9:06 PM
an image

अलीगढ़. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20वें ओवर की अंतिम 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह अलीगढ़ के लिए खास हो गये हैं. सारा शहर जिनके नाम- पद की चर्चा करता है वह नामचीन लोग भी रिंकू सिंह के नाम की चर्चा कर रहे हैं. बुधवार को अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और सांसद सतीश गौतम ने रिंकू सिंह के माता-पिता को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया.

हर माता- पिता चाहेंगे रिंकू की तरह नाम करे उनका बेटा

डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना था कि रिंकू सिंह गुदड़ी का लाल है. अभावग्रस्त होने के बाद भी उसने अपने जज्बे को बनाए रखा. इसी कारण आज उसके माता-पिता का सम्मान हो रहा है. रिंकू सिंह ने मां-बाप का नाम रोशन किया है. उसके प्रदर्शन और नाम से लोगों को स्पोर्ट्स में रुझान बढ़ेगा. माता- पिता भी खिलाड़ियों के सहयोगी बनेंगे. डीएम ने रिंकू सिंह से वीडियो कॉल कर भविष्य में और शानदार खेल के लिए रिंकू सिंह को शुभकामनाएं दीं. कहा कि जब भी आईपीएल-2023 का जिक्र होगा, वह रिंकू सिंह के नाम के बगैर पूरा नहीं हो पाएगा.

अलीगढ़ का गौरव  इंडिया टीम में होगा शामिल

सांसद सतीश गौतम ने कहा कि रिंकू अलीगढ़ का गौरव है . इंडिया टीम में शामिल होने के सवाल पर कहा कि जो अच्छा खेलता है. वह रुकता नहीं है. आज रिंकू के माता-पिता की खुशी का दिन है. क्रिकेट में नाम कमाने वाले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या धोनी हो. सभी मेहनत कर आगे बढ़े हैं. रिंकू के खेलने का जो लगन है. एक दिन इंडिया टीम के लिए भी खेलेगा.

Also Read: फिल्मी हीरो जैसी है अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताने वाले रिंकू सिंह की रियल लाइफ
रिंकू के पिता बोले , कभी नहीं सोचा था डीएम – एमपी करेंगे सम्मान

रिंकू के पिता खानचंद ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैंने ऐसा कभी सोचा नहीं था. मुझे बहुत खुशी हो रही है. अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कलैक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में रिंकू सिंह के माता-पिता खानचन्द एवं बीना देवी को शॉल ओढ़ाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एडीईओ कौशल कुमार, भाई सोनू सिंह, भाभी आरती सिंह, बहन नेहा सिंह समेत क्रिकेट कोच मसूद अमीनी और अर्जुन फकीरा भी मौजूद रहे.

Exit mobile version