Prayagraj News: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने गुरुवार दोपहर नैनी सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अचानक नैनी सेंट्रल जेल पहुंचने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, निरीक्षण के दौरान जेल के भीतर सबकुछ सामान्य मिला. जिलाधिकारी ने इस दौरान देखा कि, कही जेल के अंदर से किसी भी प्रकार की अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों का संचालन तो नहीं हो रहा लेकिन जांच के दौरान इस तरह की कोई चीज सामने नहीं आई. न ही कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई.
जिलाधिकारी ने करीब 10 से अधिक बैरिकों का निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान जेल के अंदर सबकुछ सामान्य मिला. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कारागार की सुरक्षा को कारागार प्रशासन को चुस्त-दूरूस्त रहने के निर्देश दिये है. इस दौरान जिलाधिकारी ने आगन्तुक रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने इसके उपरान्त कारागार में साफ-सफाई, भोजन मीनू के अनुसार मिल रहा है कि नहीं, कैदियों के लिए बनने वाले भोजन की शुद्धता की जांच की.
जिलाधिकारी ने कारागर के अंदर लगे कैमरों और जैमर आदि की भी जांच की और मौके पर देख कर सुनिश्चित किया कि सब ठीक से काम कर रहा या नहीं. आखिर में उन्होंने कारागार के अन्दर कैदियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित समेत तमाम पुलिस अधिकारी दो कंपनी पीएसी व पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी