नगर निकाय चुनाव: अलीगढ़ में DM-SSP ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण, बोले- निर्भीक होकर करें मतदान
यूपी के अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इगलास क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. शिवदान सिंह इंटर कॉलेज, इगलास एवं मण्डी परिषद खैर में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा.
Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इगलास क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिवदान सिंह इंटर कॉलेज, इगलास एवं मण्डी परिषद खैर में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा. उन्होंने एसडीएम इगलास एवं खैर को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
मतगणना स्थल पर सीसीटीवी एवं मजबूत बैरीकेडिंग, पार्किंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मतपेटिका लाने व ले जाने के लिए कॉरिडोर के संबंध में एसडीएम से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के इतर कोई कार्य न किया जायें.
DM ने दिया मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 मई को मतदान कराया जाएगा. जिसके लिए धनीपुर मंडी से 10 मई को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. उन्होंने उपजिलाधिकारी इगलास एवं खैर को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर समय रहते मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली जाएं, ताकि पोलिंग पार्टियों को ठहरने एवं मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं- कलानिधि नैथानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि 11 मई को सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान होगा. सुरक्षा की दृष्टि से अधिक मतदेय स्थलों वाले एवं सुदूर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रों की संवेदनशीलता को भी देखा गया है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. मतदान के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह निर्भीक होकर अपनी पंसद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट अवश्य डालें.
जिलें में सीमांचल इलाकों पर सख्ती के निर्देश
वहीं डीएम-एसएसपी द्वारा नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु अन्य जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगाकर संबंधित थानों के द्वारा संघनन चेकिंग करने का आदेश दिया गया. वोटरों को प्रभावित करने में प्रयुक्त अवैध वस्तुऐं, अवैध नगदी, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चैकिंग करने के सम्बन्ध में आदेशित किया एवं चुनावों के गड़बड़ी करने वाले, मतदाताओं को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया. सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये.