25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 11वीं में एडमिशन के लिए ना हो परेशान, धनबाद के स्कूलों व संबंध कॉलेजों में है पर्याप्त सीट

झारखंड के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में 11वीं में एडमिशन नहीं होने से स्टूडेंट्स परेशान है. इसको देखते हुए डीईओ ने प्लस टू विद्यालयों और संबंध कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या जारी की है.

Jharkhand News: झारखंड में मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी इंटर में नामांकन को लेकर चिंतित है. वहीं, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) ने साफ कर दिया है कि इस साल अंगीभूत कॉलेजों में 11वीं में नामांकन नहीं होगा. इसी को देखते हुए डीईओ ने प्लस टू विद्यालयों और संबंध कॉलेजों में नामांकन के लिए सीटों की संख्या जारी की है. यह सीट स्कूलों के अनुसार निर्धारित किया गया है, ताकि बच्चे अपने नजदीक के कॉलेज व स्कूलों में नामांकन ले सके. विद्यालयों में अपग्रेड स्कूल छह, अल्पसंख्या तीन, आवासीय तीन, केजीबीवी छह, मॉडल दो समेत 60 विद्यालय है. इसमें आटर्स, कॉमर्स व साइंस के लिए रेगुलर और प्राइवेट के अलग-अलग सीट जारी की गयी है.

किस विद्यालय में कितनी सीटें

धनबाद प्रखंड : हाई स्कूल, धनबाद में आटर्स में 1500, कॉमर्स में 1500, साइंस में 1000, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, धनबाद में आटर्स में 1500, कॉमर्स 1500 व साइंस 1000, अहसान आलम इंटर कॉलेज, वासेपुर, आर्ट्स में 576, कॉमर्स में 576, साइंस में 384, बीवाइएसएन इंटर कॉलेज, धनबाद आर्ट्स 832, कॉमर्स 576, साइंस में 128, डीएवी प्लस टू हाइ स्कूल आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी आर्ट्स में 160, कॉमर्स 128 व साइंस में 128, नेहरू महिला महाविद्यालय तेतुलमारी में आर्ट्स के 576, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ में आर्ट्स के 1088, कॉमर्स के 576, साइंस के 768, एसएसएलएनटी राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय आर्ट्स के 80, कॉमर्स के 80 व साइंस के 80 सीट, एक्यू अंसारी मेमोरियल इंटर कॉलेज भूली में आर्ट्स के 128, कॉमर्स के 128, अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल, कोलाकुसमा में आर्ट्स में 1500, कॉमर्स में 1500, साइसं में 1000, अपग्रेड प्लस टू जिला स्कूल में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की 80-80 सीट है.

झरिया प्रखंड : डॉ एसपीएम कॉलेज सिंदरी में आर्ट्स के 576, कॉमर्स के 576, साइंस के 384, जेआइएसएमडीएवी इंटर कॉलेज भागा में आर्ट्स के 752, कॉमर्स के 576 व साइंस के 384, झरिया राज प्लस टू हाइ स्कूल झरिया में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स 1500 व साइंस के 1000, महिला इंटर महाविद्यालय झरिया में आर्ट्स के 128, कॉमर्स के 128, डीएवी प्लस टू हाइ स्कूल पाथरडीह में आर्ट्स में 1500, कॉमर्स के 1500, साइंस में 1000, केजीबीवी झरिया में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स 1500 व साइंस की 1000 सीट है.

Also Read: झारखंड में दवा दुकान खोलने के लिए अब फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं, बोले सीएम हेमंत सोरेन

बलियापुर प्रखंड : अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल पारसबनिया में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000, बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर में आर्ट्स के 832, कॉमर्स के 576 व साइंस में 384, अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल बलियापुर में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000, केजीबीवी बलियापुर आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000,अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल आमटाल में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस की 1000 सीट है.

गोविंदपुर प्रखंड : अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल गोविंदपुर में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स 1500, साइंस में 1000, केजीबीवी गोविंदपुर में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000, जीएसए प्लस टू हाई स्कूल यादवपुर में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500, साइंस के 1000, प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500 व साइंस के 1000, महेंद्र प्लस टू हाइ स्कूल बरवापूर्व आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500, साइंस के 1000, मॉर्डल स्कूल गोविंदपुर में आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500, साइंस के 1000, प्लस टू हाइ स्कूल बिराजपुर आर्ट्स के 1500, कॉमर्स के 1500, साइंस की 1000 सीट है.

टुंडी प्रखंड: प्रोजेक्ट प्लस टू हाइ स्कूल मनियाडीह, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय टुंडी, अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल टुंडी, केजीबीवी टुंडी, मॉडल स्कूल टुंडी, अपग्रेड प्लस टू हाइ स्कूल मैरानवाटांड़ में आर्ट्स व कॉमर्स में 1500-1500 व साइंस में 1000-1000, शिबू सोरेन इंटर कॉलेज आर्ट्स में 576, कॉमर्स में 576, बीबीएमएस इंटर कॉलेज बरबाद पूर्वी टुंडी में आर्ट्स के 576, कॉमर्स की 576 सीट है.

Also Read: झारखंड कैबिनेट :निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बनेगा डेडिकेटेड कमीशन, 43 प्रस्तावों पर लगी मुहर

निरसा प्रखंड: शिवाजी प्लस टू हाइ स्कूल बेनागड़िया, डीवीसी प्लस टू हाइ स्कूल मैथन, जेकेआरआर हिंद प्लस टू स्कूल चिरकुंडा में आर्ट्स व कॉमर्स में 1500-1500 व साइंस में 1000-1000, श्रमिक इंटर कॉलेज पिंड्राहाट कुमारधुबी में आर्ट्स के 128, कॉमर्स के 128 व साइंस के 128, एसएचएमएस इंटर कॉलेज कुमारधुबी में आर्ट्स के 960, कॉर्स के 576, साइंस 384, केजीबीवी निरसा में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के 80-80, डॉ बीआर आंबेडकर इंटर कॉलेज निरसा, एसवीएन इंटर कॉलेज जोगीटोपा निरसा, केलियासोल इंटर कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के 128-128 सीट है.

बाघमारा प्रखंड: एसएस प्लस टू हाइ स्कूल, जेबीएवी, जीएनएम प्लस टू स्कूल कतरासगढ़, डीएवी प्लस टू हाइ स्कूल कतरासगढ़, अपग्रेड प्लस टू डीपीएलएमएएचएस नावागढ़ में आर्ट्स व कॉमर्स में 1500-1500 व साइंस में 1000-1000, महुदा इंटर कॉलेज महुदा में आर्ट्स के 832, कॉमर्स के 576, साइंस के 384, राजगंज इंटर कॉलेज में आर्ट्स के 960, कॉमर्स के 576 व साइंस की 384 सीट है.

तोपचांची प्रखंड: शंकर दयाल प्लस टू हाइ स्कूल रोवन, अपग्रेड प्लस टू टीएपी हाइ स्कूल तोपचांची, केजीबीवी तोपचांची में आर्ट्स व कॉमर्स में 1500-1500 व साइंस में 1000-1000, पीएनएम इंटर कॉलेज गोमो में आर्ट्सके 768, कॉमर्स के 576, साइंस में 384, बीबीएम कॉलेज मधाइडीह तोपचांची में आर्ट्स के 576 व कॉमर्स के 576 सीट है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के ग्रामीण नशेपन से हैं कोसों दूर, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें