क्या आप जानते हैं कि बिना किसी दस्तावेज दिए Free में मिलेगा PAN card? नहीं, तो जानिए क्या है प्रक्रिया…?

यह पैन कार्ड सरकारी दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 10:24 PM

PAN card : क्या आपके पास पैन कार्ड यानी स्थायी खाता नंबर कार्ड है? अगर नहीं तो क्यों? क्या आपके पास अब तक सरकारी दस्तावेजों में सबसे अहम पैन कार्ड भी नहीं है? तब आपको मालूम होना चाहिए कि ये 10 डिजिट वाला पैन कार्ड कितना जरूरी है? अगर आप इसका महत्व नहीं जानते हैं, तो अब जान जाइए कि अगर यह 10 अंकों वाला पैन आपके पास नहीं है, तो आपके लिए यह दुखदायी ही साबित होगा. इसका कारण यह है कि यह पैन कार्ड आपके पास नहीं होने की वजह से इनकम टैक्स आपके पीछे पड़ सकता है.

आपको बता दें कि यह पैन कार्ड सरकारी दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण है. आमतौर पर 50 हजार रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर इसका आवश्यक रूप से जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही आपको यह भी पता नहीं होगा कि आपके जीवन के लिए इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए जो लोग दर-दर की ठोकर खाते हैं, वह पैनकार्ड आजकल फ्री में बनता है. लेकिन, इसमें शर्त यह है कि आपके जिस बैंक खाते से आपका आधार नंबर लिंक है, उस बैंक खाते का केवाईसी अपडेट हो.

आइए, अब हम आपको बताते हैं कि केवाईसी अपडेट करने की क्या है प्रक्रिया…

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ओर से लॉन्च किए गए नए पोर्टल पर विजिट करना होगा.

  • अगर खुदा न खास्ता वह पोर्टल खुल गया, तो आप इंस्टेंट पैन पर क्लिक कर दें.

  • आयकर विभाग की ओर से नए पोर्टल के लॉन्च होने के पहले करीब रियल टाइम के आधार पर ई-पैन का पीडीएफ प्रारूप देने के लिए प्रदान की गई थी, लेकिन नए पोर्टल लॉन्च होने के बाद दिक्कतें पैदा हो रही हैं, इसलिए इसकी गारंटी नहीं है कि आवेदन के बाद आपको ई-पैन को नोटिफिकेशन मिलेगा.

  • इसके बाद Get new E-PAN पर क्लिक करें.

  • उसके बाद अपना आधार दर्ज करें और चेक बॉक्स में चेक करें.

  • फिर जो डाइरेक्शन दिया है कि मैं इसकी पुष्टि करता हूं, पुष्टि करें फिर आगे बढ़ें.

आयकर विभाग आपसे कुछ सवाल पूछेगा, जिसका ये है जवाब…

  • सवाल: क्या आपके पास पहले से पैन आवंटित है?

  • जवाब : नहीं.

  • सवाल : क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है?

  • जवाब: जी हां, मेरा मोबाइल मेरे आधार नंबर से लिंक है.

  • सवाल: क्या आपकी जन्मतिथि सही है.

  • जवाब: जी हां, आधार में दर्ज मेरी जन्मतिथि पूरी तरह सही है.

  • सवाल: क्या आप नाबालिग हैं?

  • जवाब: जी नहीं, मैं स्थायी खाता नंबर यानी पैन हासिल करने के लिए आवेदन करने की डेट तक नाबालिग नहीं हूं.

Also Read: आधार नंबर कार का फैंसी नंबरप्लेट नहीं है, इसे बदलवाने की कोशिश ना हो, यूआईडीएआई ने कोर्ट में कहा

क्या है आगे की प्रक्रिया

  • आयकर विभाग के सारे सवालों का जवाब देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको 15 अंकों का एक नंबर दिया जाएगा.

  • अब आपको इसकी एक कॉपी आधार लिंक ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी.

Also Read: पाकिस्तानी महिला एजेंट से हनी ट्रैप हुआ रेलवे डाक सेवा का कर्मी, व्हाट्सऐप पर भेजता था गोपनीय सूचनाएं
कैसे चेक करें स्टेटस

  • आपके पैन अनुरोध की स्थिति को ट्रैक करने के लिए एक पावती संख्या का उपयोग करने की आवश्यकता है.

  • सबसे पहले भेजे गए लिंक आधार के माध्यम से तत्काल पैन पर क्लिक करें.

  • फिर पैन की स्थिति जांचे पर क्लिक करें.

  • उसके बाद बताई गई जगह पर आधार नंबर सबमिट करें और आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट करें.

  • सबसे आखिर में पैन आवेदन की स्थिति की जांच करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version