Covid- 19 : कोलकाता में एक डॉक्टर की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जतायी खेद, कहा- हमने खोया एक सीनियर डॉक्टर

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में कोरोना (Coronavirus) से एक डॉक्टर की मौत हो गयी है. डॉक्टर की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamta Banerjee) ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक सीनियर डॉक्टर को खो दिया है.

By Panchayatnama | April 26, 2020 12:42 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में कोरोना (Coronavirus) से एक डॉक्टर की मौत हो गयी है. डॉक्टर की मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Cm Mamta Banerjee) ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक सीनियर डॉक्टर को खो दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस सीनियर अधिकारी को हमने खोया, जो हमेशा दूसरों के लिए मददगार थे. सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने डॉक्टर साथी की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की.

बता दे कि 60 वर्षीय मृतक डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग के सियालदह स्थित सेंट्रल मेडिकल स्टोर के आला अधिकारी थे. उनकी चिकित्सा एएमआरआइ अस्पताल में चल रही थी. जहां उनकी सेहत काफी गंभीर बनी हुई थी. उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था. जहां उनकी मौत हो गयी. वे दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके के रहने वाले थे. सांस की समस्या व कोरोना के अन्य लक्षणों के साथ उन्हें 18 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उधर, अस्पताल में गार्डेनरीच इलाके के रहने वाले एक 34 साल के युवक की भी मौत कोरोना के वजह से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत होने की पुष्टि अब तक नहीं की है.

Also Read: Corona Pandemic : जानिए, ममता बनर्जी ने क्यों कहा कि मुझे हो जाये कोरोना

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 38 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में मामलों की कुल संख्या 541 हो गई है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक इस वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि 38 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कुल 423 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में दो लोग इस वायरस से स्वस्थ हुए है जिसके बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

Exit mobile version