बरेली: WhatsApp पर नुपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, गौ सेवक ने की थी शिकायत

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में दो दिन पहले गुरुवार को एक शराबी टेलर ने पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में विवादित बयान देने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सामने खड़ा करने पर गला काटने की धमकी दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2022 6:19 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में दो दिन पहले गुरुवार को एक शराबी टेलर ने पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में विवादित बयान देने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सामने खड़ा करने पर गला काटने की धमकी दी थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम का जेल भेजा था. मगर, अब शनिवार को एक अस्पताल संचालक पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भड़काऊ पोस्ट लगाने का आरोप है. इस मामले में गौ सेवक हिमांशु पटेल ने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की थी. जिसके चलते आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी परवेज बीसलपुर रोड पर एक अस्पताल का चलाता है. आरोप है कि, परवेज ने व्हाट्सएप स्टेटस पर कुछ दिन पहले भड़काऊ वीडियो लगाया था. इसमें नूपुर शर्मा के गला काटने और प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहे गए थे. व्हाट्सएप स्टेटस की दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाकर सीएम और एडीजी बरेली को ट्वीट किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौ सेवक हिमांशु पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे एक दिन पहले फर्रखपुर में ठेले के पास खड़े होकर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी टेलर नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Also Read: Aligarh: अलीगढ़ में दो बहनों की शादी में दूल्हे संग बारातियों पर फेंके गए अंडे, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर पर गिरी थी गाज

इस मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को एसएसपी ने लाइन हाजिर भी किया था. इससे पहले एक जुलाई को मोहल्ला बक्सरिया के फैजान ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल किया था. पुलिस में फैजान को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version