23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम के नलहाटी में मिला एक चिकित्सक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बीरभूम जिले के नलहाटी थाना इलाके के नलहाटी नगर पालिका के चार नंबर वार्ड में रेल गेट के पास सोमवार देर शाम को हाथ पैर बांध और रक्त रंजित अवस्था में एक चिकित्सक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के नलहाटी थाना इलाके के नलहाटी नगर पालिका के चार नंबर वार्ड में रेल गेट के पास सोमवार देर शाम को हाथ पैर बांध और रक्त रंजित अवस्था में एक चिकित्सक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मृत देह बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक चिकित्सक का नाम मदन लाल चौधरी (82) बताया गया है.

पुलिस ने बताया कि चिकित्सक के मकान के दो मंजिलें कमरे में रक्त रंजीत अवस्था में चिकित्सक का हाथ पैर बंधा मृत देह बरामद किया गया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मृत देह बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है .पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि संभवतः चिकित्सक की हत्या की गई है. घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

बताया जाता है कि डॉ. चौधरी एक स्थापित चिकित्सक थे. उन्होंने बीरभूम लोकसभा सीट से दो बार भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, दोनों बार उन्हें सीपीआईएम प्रत्याशी ने मात दी थी. उनके ही घर में हाथ-पैर बंधे उनके खून से लथपथ शव के मिलने से आसपास कई सवालिया निशान दिखाई दिए हैं. पुलिस की जांच शुरू हो गई है.

घटना को लेकर जिला भाजपा पार्टी के अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है की राज्य और जिले की यह अवस्था हो गई है की एक बुजुर्ग चिकित्सक की हत्या कर दी गई है. चिकित्सक मदन लाल भाजपा के एक समय के जाने माने इलाके के नेता थे. हम इस हत्या की तीव्र रूप से निंदा करते है और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते है. बीरभूम लोकसभा के दो बार के भाजपा उम्मीदवार डॉ. मदनलाल चौधरी एक अनुभवी सामान्य चिकित्सक तथा नेता थे. इस घटना के बाद जिले भर में उत्तेजना हैं. रामपुरहाट एसडीपीओ धीमान मित्रा ने कहा, घटना की सूचना मिलने पर हमलोग आए है. शव के पास खून के निशान मिले हैं. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फॉरेंसिक टीम आ रही है. बेहतर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पार्षद एकरामुल हक ने कहा कि वह डॉक्टर बाबू को लंबे समय से जानते हैं. क्षेत्र में काफी सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे. उनका नर्सिंग होम है. आज अचानक उन्होंने देखा कि डॉक्टर का शव हाथ-पैर बंधे हुए रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ था. हत्या के कारण के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके. इस संदर्भ में स्थानीय भाजपा नेता बिप्लब ओझा ने कहा, वह एक स्थापित चिकित्सक थे. दो बार बीरभूम लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे. नलहाटी के लोगों के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था. दिन दहाड़े लोग मारे जा रहे हैं, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा हैं. हमने मामले की सूचना जिला नेतृत्व को दे दी है.

दल चिकित्सक के परिवार के साथ खड़ी है. वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. सूत्रों के अनुसार मृतक डॉक्टर कई वर्षो तक बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे नलहाटी में ही मकान बनाकर रहते थे और चेंबर में मरीजों को देखा करते थे.उनका एक नर्सिंग होम भी है. हालांकि कई वर्षों से शारीरिक अस्वस्थता के कारण वरिष्ठ चिकित्सक चेंबर में नहीं आ पा रहे थे. इस मौत के संबंध में स्थानीय निवासी रोहित प्रसाद ने बताया की, जब वे चाबी लेने के लिए चिकित्सक के पास उनके घर के दो मंजिलें कमरे में गए तो देखा उनका लाश पड़ा हुआ था. मैं दौड़ता हुआ नीचे आया और सभी को बताया, फिर पुलिस को सूचित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें