Doctor G BO Collection Day 1: ‘कोड नेम तिरंगा’ पर भारी पड़ी ‘डॉक्टर जी’, पहले दिन कमाए इतने करोड़
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' परिणीति चोपड़ा-स्टारर 'कोड नेम तिरंगा' पर भारी पड़ी. 'डॉक्टर जी' ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की. जबकि परिणीति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकामयाब रही.
Doctor G Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म डॉक्टर जी (Doctor G) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म की कहानी काफी नयी है और एक्टर इसमें एक गायनेकोलॉजिस्ट बने है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.25 करोड़ का बिजनेस किया. इसमें शेफाली शाह भी है.
डॉक्टर जी का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना हर बार दर्शकों के सामने नया मुद्दा लेकर आते है. इस बार भी एक्टर ने फिल्म डॉक्टर जी के जरिए दर्शकों के सामने नया टॉपिक लेकर आए. फिल्म को ट्विटर पर खूब मिक्सड रिव्यूज मिले है. मूवी ने पहले दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. डॉक्टर जी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर परिणीति चोपड़ा-स्टारर कोड नेम तिरंगा से हुई. इसमें हार्डी संधू, शरद केलकर, राजित कपूर,दिव्येंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदार में है.
डॉक्टर जी का चलेगा जादू?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर जी का शुरुआती कलेक्शन उनकी पिछली फिल्म अनेक से अच्छा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिलेगा और ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगा. वहीं, डॉक्टर जी का पहले दिन का कलेक्शन कई अन्य फिल्मों से काफी बेहतर रहा, जिसमें जयेशभाई जोरदार, रनवे 34, अटैक शामिल है.
कोड नेम तिरंगा का कलेक्शन
वहीं, 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म कोड नेम तिरंगा दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पाई. ओपनिंग डे पर फिल्म की शुरूआत बहुत ही खराब रही. इसने सिर्फ 15 लाख का बिजनेस किया. ऋभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित ये मूवी में परिणीति दुर्गा नामक एक अंडरकवर रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आई है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग तुर्की में हुई है और ये सिनेमाघरों में चलने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.