‘Doctor G’ के गाने ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ का टीजर हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना ने खुद दी है आवाज

'ओ स्वीटी स्वीटी' राज शेखर के बोल पर अमित त्रिवेदी की एक दिल छू लेने वाली रचना है. जिसमें आयुष्मान की आवाज ने जो जादू पैदा किया है, उसे जोड़ते हुए गीत भी अपने सौंदर्य के साथ एक विजुअल ट्रीट बनकर सामने आया है, जो संगीत प्रेमियों को एक लाइव परफॉरमेंस का अहसास देता है.

By Budhmani Minj | September 27, 2022 4:42 PM

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आए हैं. एक्टर ने अपनी आनेवाली फिल्म डॉक्टर जी से ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ गाने की एक झलक जारी की है. इस गाने की खास बात ये भी है इस गाने को खुद आयुष्मान ने अपनी आवाज दी है. यह गाना निश्चित रूप से आपके दिलों को पिघला देने वाला है और आपको पूरा गाना देखने के लिए उत्साहित करनेवाला है. बता दें कि हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था.

‘ओ स्वीटी स्वीटी’ का टीजर हुआ रिलीज

‘ओ स्वीटी स्वीटी’ राज शेखर के बोल पर अमित त्रिवेदी की एक दिल छू लेने वाली रचना है. जिसमें आयुष्मान की आवाज ने जो जादू पैदा किया है, उसे जोड़ते हुए गीत भी अपने सौंदर्य के साथ एक विजुअल ट्रीट बनकर सामने आया है, जो संगीत प्रेमियों को एक लाइव परफॉरमेंस का अहसास देता है. यह गीत असल में अभिनेता के दिल के करीब है, इसलिए वह इसे जल्द से जल्द दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं.


इससे पहले रोमाटिंक सॉन्ग हुआ था रिलीज

इससे पहले आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म डॉक्टर जी का नया रोमाटिंक सॉन्ग ‘हर जग तू’ जारी किया गया था. ये गाना निश्चित रूप से अपनी दिल छू लेनी वाली धुन से आपके दिलों को पिघला देगा. वैसे फिल्म के ट्रेलर में दो गानों की एक झलक पहले ही मिल चुकी है. गाने की थीम के साथ ‘हर जग तू’ एक रोमांटिक पोस्टर के साथ सामने आया है, जिसमें लीड एक्टर्स के बीच केमिस्ट्री को दर्शाया गया है. इस मधुर गीत को सुल्तान सुलेमानी ने कंपोज किया है और लीरिक्स कुमार के हैं.

क्या है ट्रेलर में?

डॉक्टर जी के ट्रेलर में आयुष्मान एक मेडिकल छात्र की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अपनी पसंद का विभाग नहीं मिलता है और अब वह स्त्री रोग विभाग में अपना भविष्य बनाने के लिए मजबूर है. यह उसे शर्मिंदगी के रास्ते पर ले जाता है, कुछ मार-पीट और नई सीख. रकुल प्रीत ने फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है. इसमें दिल्ली क्राइम फेम शेफाली शाह भी अहम भूमिका में हैं. शेफाली शाह एक वरिष्ठ प्रोफेसर और अनुभवी डॉक्टर की गंभीर भूमिका में नजर आएंगी जो आयुष्मान को सही रास्ते पर ले जाती हैं.

Also Read: Doctor G Trailer: स्त्री रोग विशेषज्ञ बने आयुष्मान खुराना का ठनका दिमाग, कभी खाई मरीज की मार तो कभी…
14 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जंगली पिक्चर्स की आगामी स्लेट में ‘वो लड़की है कहां?’, ‘डोसा किंग’, ‘उलज’ और ‘ क्लिक शंकर’ का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version