Doctors Day 2021 : चिकित्सकों की जीवन में है अहम योगदान, सरायकेला डीसी बोले- अपना सुख-चैन त्याग कर दूसरों की भलाई में जुटे इनके जज्बे को सलाम
Doctors Day 2021 (खरसावां) : नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला के डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है. हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है. अपने सुख-चैन का त्याग कर निस्वार्थ भावना से दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है.
Doctors Day 2021 (शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां) : नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला के डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है. हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है. अपने सुख-चैन का त्याग कर निस्वार्थ भावना से दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है.
डीसी श्री राजकमल ने कहा चिकित्सकों की हमारे जीवन में अहम योगदान है. चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों स्वास्थ्य एवं उनकी जान की भलाई के लिए काम करते हैं. कोरोना काल में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बगैर जिस तरह चिकित्सक अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
डीसी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा डॉक्टर्स डे पर अपने आसपास के डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद और अभिवादन करें. डॉक्टर्स की हमारे जीवन में अहम भूमिका होती हैं. उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसा जरूर करें.
Posted By : Samir Ranjan.