14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : धनबाद के निरसा में कुत्ते ने बच्ची सहित 12 लोगों को काटा, SNMMCH रेफर

धनबाद के निरसा क्षेत्र में कुत्ते ने एक बच्ची सहित 12 लोगों को काटा. बताया गया कि कुत्ता तीन साल की आरती चित्रकार को मुंह में दबोच कर ले जा रहा था. उसे बचाने के दौरान कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काटा. सभी घायलों को निरसा सीएचसी में इलाज के बाद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

Jharkhand News: धनबाद जिला अंतर्गत निरसा प्रखंड की रांगामाटी पंचायत स्थित कानाटांड़ गांव के चंदूरडीह टोला में मंगलवार को एक पागल कुत्ता ने आतंक मचाते हुए बच्ची सहित एक दर्जन लोंगों को काट कर घायल कर दिया. सभी घायलों को निरसा सीएचसी में इलाज कराने के बाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, गांव के एक आवारा कुत्ता ने तीन वर्षीय बच्ची आरती चित्रकार सहित 12 लोगों को काट कर घायल कर दिया. घायल लोगों में अनंत लाल टुडू, दिलीप चित्रकार, दिलीप मोहली, सावित्री मोहली, रेखा मोहली, रतन मोहली, राजा मुर्मू, राजा मोहली, चुमकी चित्रकार, फूची मरांडी, आंतलाल टुडू, राजा रवानी मुख्य है. पागल कुत्ता एक छोटी बच्ची आरती को घर के आंगन से लेकर भाग रहा था. जिससे बच्ची की पीठ में गंभीर घाव हो गया है.

पागल कुत्ते के आतंक से परेशान लोग

पिछले दो दिनों से पागल कुत्ता का आतंक इस गांव में जारी है. चंदूरडीह में कुत्ते का आतंक से लोग इतने डरे हुए हैं कि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कुत्ते के डर से बच्चों ने घर के बाहर खेलना बंद कर दिया है. यह आवारा कुत्ता आज दर्जनभर लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कई लोग व बच्चों को लहुलुहान स्थिति में निरसा स्वस्थ केंद्र भेजा गया.

Also Read: गुड न्यूज : दुमका शहर की 252 कैमरे से हो रही निगरानी, अब अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

कुत्ते को मार डाला

पागल कुत्ता घर के आंगन में घुसकर आरती चित्रकार को लेकर भाग रहा था. तभी उसके पिता विकास चित्रकार ने कुल्हाड़ी से कुत्ता को मारने लगे. इस दौरान ग्रामीण एकजुट हो गये और सभी ने घेरकर उस कुत्ते को मार डाला. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घायल को दिया गया रेबीज इंजेक्शन

घटना की सूचना पाकर निरसा स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ पुष्पा केरकेट्टा ने 108 एंबुलेंस भेज कर सभी घायलों को निरसा स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को रेबीज का टीका लगाया. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया. डॉ पुष्पा ने कहा कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर रेबीज का टीका लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें