स्कूटी से कूदा डॉग ट्रक की चपेट में आया, मालिक हाईवे पर ही दहाड़ मार-मारकर रोने लगा, वीडियो हुआ वायरल

आगरा में इंसान और जानवर के बीच गहरे संबंध का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सड़क हादसा में डॉग के मरने के बाद उसका मालिक सड़क पर ही अपना शोक प्रकट करता नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 8:21 PM

आगरा. इंसान और पशु के बीच प्रेम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक युवक अपने मृत डॉग को सीने से लगाकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है.युवक को दहाड़े मारकर रोते देख तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.वीडियो में पहले हाईवे के बीच और फिर किनारे पर बैठा यह युवक अपने डॉग को गोद में लेकर रोता नजर आ रहा है. दरअसल युवक के इस डॉग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.गोलू के कुछ परिचित जब वहां से गुजरे तो उन्होंने उसे समझाया इसके बाद वह अपने डॉग के शव को लेकर वहां से चला गया.

पालतू डॉग को एक्टिवा पर लेकर जा रहा

वायरल वीडियो आगरा -दिल्ली हाईवे स्थित गोयल हॉस्पिटल के सामने का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाला युवक थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट का रहने वाला है. मंगलवार शाम को यह अपने पालतू डॉग को एक्टिवा पर लेकर जा रहा था. इसी दौरान कुत्ता एक्टिवा से कूद गया और सड़क से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आकर उसकी मौत हो गई. डॉग को ले जा रहे मालिक ने यह जब देखा तो वह उसके क्षत-विक्षत शव के पास हाई-वे पर बीचों-बीच बैठ गया और दहाड़े मार कर रोने लगा.

डॉग के क्षत-विक्षत शव को गोद में लेकर रोता रहा

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो सबके कदम अचानक से रुक गए. सभी लोग यह जानने में जुट गए कि आखिर माजरा क्या है. जानकारी की तो पता चला की गोलू के डॉग की मौत हो गई है. इसी वजह से वह सड़क पर बैठकर उसकी शोक मना रहा है. हालांकि कई लोगों ने उसे रोड से हटाने का प्रयास किया लेकिन वह हटने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. कुछ समय बाद गोलू अपने पालतू डॉग के क्षत विक्षत शव को गोद में लेकर हाइवे के किनारे डिवाइडर पर बैठ गया. फिर से दहाड़े मार कर रोने लगा.

Next Article

Exit mobile version