नौ महीने से नहीं हो रहे घरेलू क्रिकेट मैच, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उपायुक्त को पत्र लिखकर किया ये आग्रह
धनबाद : कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीने से घरेलू क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहे हैं. अब बंद पड़े घरेलू क्रिकेट मैच को फिर से चालू करने की कवायद की गयी है. इसे लेकर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की ओर से धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है और मैच कराने की अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलने पर इसकी शुरुआत की जायेगी.
धनबाद : कोरोना महामारी के कारण पिछले नौ महीने से घरेलू क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहे हैं. अब बंद पड़े घरेलू क्रिकेट मैच को फिर से चालू करने की कवायद की गयी है. इसे लेकर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) की ओर से धनबाद के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है और मैच कराने की अनुमति मांगी गयी है. अनुमति मिलने पर इसकी शुरुआत की जायेगी.
कोरोना महामारी के कारण नौ महीने से घरेलू क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हो पा रहा है. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में घरेलू मैच खेले जाते हैं. जैसा कि आपको मालूम है कि हर वर्ष दीपावली के बाद बी डिवीजन, ए डिवीजन, सुपर डिवीजन, स्कूल व महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच शुरू हो जाते हैं. इनका आयोजन अप्रैल-मई तक होता है, कोरोना महामारी ने इसकी रफ्तार रोक दी.
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष के मार्च में क्रिकेट का आयोजन बंद करना पड़ा था. इस समय पिछले सत्र 2019-20 के मैच चल ही रहे थे. ए व बी डिवीजन के सुपर लीग, सुपर डिवीजन का फाइनल, अंडर 14, 16 व 18 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नहीं खेला गया. सत्र पूरा हुए बिना ही रोकना पड़ा था.
आंकड़ों के आइने में देखें तो झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में 150 क्लब, कोचिंग कैंप, स्कूल व महिला क्रिकेट टीम हैं. इसमें बी डिवीजन में सबसे अधिक क्लब हैं. हर साल बी डिवीजन से दो टीमें ए डिवीजन में जाती हैं. इस तरह ए डिवीजन से दो टीमें सुपर डिवीजन में जाती हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra