16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : डोर-टू-डोर नहीं हो रहा उठाव, महिलाओं को सड़क पर आकर वाहन में डालना पड़ रहा कचरा

आकांक्षा कंपनी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड से कचरा उठाओ का काम किया जा रहा है, जिस विभाग द्वारा प्रति किलो कचरा का 1.5 रुपये से अधिक देती है. सरकार प्रतिदिन कचरा का 1537 रुपये कंपनी को देती है.

साहिबगंज : ”कचरा वाला आया है, घर से कचरा निकाल” स्लोगन सुबह-सुबह मोहल्ले टोले में सुनने को मिलता है. पर यह बातें सुनने तक बहुत अच्छी लगती है. कचरा तो लोग लेकर दरवाजे पर खड़ा हो जाते हैं. पर वहां कुछ दूर पर ही खड़ा होकर लोगों का इंतजार करते हैं. विडंबना है कि जब कचरा उठाओ की व्यवस्था नगर परिषद ने की थी तो उसे समय नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों ने कहा करता था कि मेरा वहां घर पर जायेगा और आपके दरवाजे से कचरा उठा लेगा. पर ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है. हालत ऐसा है कि महिलाएं अहले सुबह अपने घरों को कचरा लेकर चौक-चौराहों पर खड़ा हो जाती है. ताकि कचरा वाला वहां आयेगा, उसमें डालना है. वाहन में मौजूद कर्मचारी को कहा जाता है कि कचरा आप दरवाजे पर जाकर उठायें तो उन लोगों की हेकड़ी आसमान पर होती है. कचरा वाहन पर मौजूद कर्मचारियों को एक शब्द भी कह सकता है यह सिर्फ साहिबगंज शहर के एक वार्ड का समस्या नहीं है, बल्कि लगभग 28 वार्ड में से 20 वार्डों में ऐसी स्थिति देखने को मिल जायेगी. यदि अधिकारी इसकी औचक निरीक्षण करें तो ज्ञात हो कि कचरा उठाओ का काम प्राइवेट कंपनी आकांक्षा को दिया गया है. यह निश्चित रूप से फ्री में नहीं बल्कि जनता के पैसा से उसे भुगतान किया जा रहा है.

कंपनी को प्रति टन 1537 रुपये का होता है भुगतान

आकांक्षा कंपनी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्ड से कचरा उठाओ का काम किया जा रहा है, जिस विभाग द्वारा प्रति किलो कचरा का 1.5 रुपये से अधिक देती है. सरकार प्रतिदिन कचरा का 1537 रुपये कंपनी को देती है. शहर के 28 वार्ड से कचरा उठाने के लिए आकांक्षा ने 16 ऑटो ट्रिपल लगाया है, जबकि नगर परिषद का भी पांच ट्रैक्टर हैं, जो कचरा करता है. कितना कचरा का उठा हुआ. इस पर पहले एक बार विवाद हुआ था परंतु जोगी स्थित कचरा प्लांट में धर्म कांटा लगाया गया, जिससे रोजाना संग्रहित कचरा का वजन किया जाता है. इसमें भी बड़ा गड़बड़झाला की बात सामने आ रही है, जिसे विभाग ने भी महसूस किया है. सूत्र बताते हैं कि जब कचरा लेकर वहां धर्म कांटा पर वजन होता है तो उसे वहां पर ड्राइवर, खलासी गाड़ी पर चढ़ा रहने की बात सामने आयी है.

क्या कहते हैं नगर परिषद अधिकारी

साहिबगंज के नगर परिषद अधिकारी सोमा खंडैत ने कहा कि कचरा उठाओ मामले की शिकायत प्राप्त हुई है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद दोषी पर निश्चित रूप से विभागीय कार्रवाई होगी. महिलाओं को कचरा वाहन पर कचरा नहीं डालना है. कर्मचारी स्वयं डोर-टू-डोर जाकर कचरा कलेक्ट करेंगे. अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: साहिबगंज : अवैध खदान के बाद अब भूमि विवाद की तह तक जाने की कोशिश में सीबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें