साहिबगंज में जलमार्ग से खुलेंगे विकास के द्वार, बोले केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर
साहिबगंज पहुंचे केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने जलमार्ग से यहां विकास का द्वार खुलेगा. जेटी रो-रो पैक्स व गंगा पुल के निर्माण होने से लोगों को व्यापार करने, आवागमन व रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Jharkhand News: साहेबगंज में जलमार्ग से खुलेगा विकास का द्वार. यहां बंदरगाह, जेटी रो-रो पैक्स व गंगा पुल के निर्माण होने से लोगों को व्यापार करने, आवागमन व रोजगार के अवसर मिलेंगे. उक्त बातें केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने साहिबगंज समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कही.
बंदरगाह निर्माण का किया निरीक्षण
केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि इसी विषय को लेकर साहेबगंज आये थे. जिले में बंदरगाह का काम कैसा चल रहा है. इसी का निरीक्षण किया गया. कहा कि 2030 तक पश्चिम बंगाल के हल्दिया से यूपी के बनारस तक 60 से ज्यादा जेटी रो-रो पैक्स पब्लिक की सुविधा के लिए बनाने जा रहे हैं. झारखंड के साहिबगंज जिले में चार जेटी (मिनी बंदरगाह) पर अभी काम चल रहा है. जिसमें उधवा के राधानगर, राजमहल, मंगलहाट और साहेबगंज में जेटी बनेगा. जिले में प्रथम फेज का काम हो चुका है. 172 मीटर का काम पूर्ण हो चुका है. 200 मीटर और काम होगा. इसे रेल संपर्क से भी जोड़ा जायेगा. फुल्ली ऑटोमेटिक रहेगा. कन्वेयर बेल्ट से सामग्री को लोड अनलोड किया जायेगा. इससे क्षेत्र के व्यापारी को सुविधा होगा. लोगों को रोजगार मिलेगा भी मिलेगा.
अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत नदी का होगा विकास
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत नदी का विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री भी इस योजना में रुचि ले रहे हैं. अर्थ गंगा प्रोजेक्ट 2030 तक पूर्ण होगा. जेटी रो-रो पैक्स में स्टील का फ्लोटिंग जेटी बनायेगा जायेगा.
Also Read: Photos: दुमका में मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार, सैलानियों को कर रहा आकर्षित
झारखंड सरकार नहीं ले रही रूचि
साहिबगंज बंदरगाह के संबंध में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को ही इसे संचालित करना है, लेकिन राज्य सरकार कोई इंट्रेस्ट नहीं ले रही है. पांच बार फ्री ऑफ कोस्ट टेंडर भी किया था, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं डाला. साहेबगंज की गंगा नदी में दो हजार टन क्षमता तक का मालवाहक जहाज चलने लायक पानी मौजूद है. रघुवर दास के नेतृत्व में यह टर्मिनल बना है, लेकिन जेएमएम की सरकार में इंट्रेस्ट ही नहीं लिया जा रहा है. गंगा पुल का काम फूल फेज में चल रहा है. 2024 तक गंगा पुल कंप्लीट हो जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, धमेंद्र कुमार, पंकज चौधरी, गौतम यादव आदि मौजूद थे.