Doping: एथलीट ऐश्वर्या पर लगा चार साल का प्रतिबंध, ट्रिपल जंप में बनाया था नेशनल रिकॉर्ड
Doping in Sports: बीते वर्ष जून में इंटर एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान 14.14 मीटर की दूरी कूदकर त्रिकूद में राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाली ऐश्वर्या पर नाडा ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Doping in Sports: भारत की शीर्ष त्रिकूद खिलाड़ी ऐश्वर्या बाबू को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर चार साल के लिए प्रतिबंधित किया है. 25 साल की ऐश्वर्या को धाविका एस धनलक्ष्मी के साथ 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि ये स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाये गये थे, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल था.
एश्वर्या ओस्टेरिन के लिए पॉजिटिव पायी गयी
बीते वर्ष जून में इंटर एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान 14.14 मीटर की दूरी कूदकर ट्रिपल जंप का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाला बी ऐश्वर्या पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. नाडा के अपील पैनल से 13 फरवरी को प्रतिबंध का नोटिस मिलने के बाद ऐश्वर्या के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 6 मार्च तक का समय है. ऐश्वर्या पिछले साल 13 और 14 जून को चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान ओस्टेरिन के लिए पॉजिटिव पायी गयी थी, जो एक सिलेक्टिव एंड्रोजेन रिसेप्टर मोडुलेटर (एसआरएएम) है.
साथी खिलाड़ी ने दी थी दवा: ऐश्वर्या
बता दें कि बीते वर्ष जून में इंटर एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान ऐश्वर्या ने 14.14 मीटर की दूरी कूदकर ट्रिपल जंप का नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. ऐश्वर्या ने नाडा सुनवाई पैनल के समक्ष दलील दी कि उनके कंधे में दर्द था. उक्त चैंपियनशिप के दौरान उनके साथी जगदीश ने उन्हें यह दवा उन्हें दी और कहा इससे दर्द ठीक हो जाएगा. इसपर नाडा ने कहा कि ऐश्वर्या को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए थी. पैनल ने उनकी दलील नकारते हुए उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया. इसके खिलाफ वह 6 मार्च तक अपील कर सकती हैं.