ALERT: क्या आपको भी इंटरनेशनल नंबरों से आ रहे कॉल? सरकार ने किया आगाह
दूरसंचार विभाग ने लोगों को भारतीय शेयर बाजारों के बारे में गलत सूचना देने को लेकर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से किये जाने वाले कॉल को लेकर आगाह किया है. लोगों को ऐसे मामलों की सूचना दूरसंचार परिचालकों को देने को कहा गया है.
DoT Alert : भारत सरकार के दूरसंचार विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने भारत में रहनेवाले नागरिकों को सलाह दी है कि वो अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आनेवाली फर्जी कॉल्स से सावधान रहें. ये कॉल्स भारत के स्टॉक एक्सचेंजों और व्यापार में व्यवधान पैदा करने का दावा करती हैं. दूरसंचार विभाग ने कहा है कि इस तरह की फर्जी कॉल्स राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा की जाती है, जिनका इरादा केवल दहशत फैलाना है.
दूरसंचार विभाग ने लोगों को भारतीय शेयर बाजारों के बारे में गलत सूचना देने को लेकर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से किये जाने वाले कॉल को लेकर आगाह किया है. लोगों को ऐसे मामलों की सूचना दूरसंचार परिचालकों को देने को कहा गया है.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गलत मकसद से किया जाने वाला इस प्रकार का ‘कॉल’ राष्ट्र विरोध तत्व कर सकते हैं. उनका मकसद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न करना है. दूरसंचार कंपनियों को इस तरह के ‘कॉल’ से जुड़े फोन नंबरों को ब्लॉक करने को कहा गया है.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दूरसंचार विभाग ने भारतीय शेयर बाजारों के बारे में गलत सूचना फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जनता को आगाह किया. विभाग ने लिखा है, रिकॉर्ड किये गए संदेश में बीएसई और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के डूबने का दावा किया गया है और लोगों से 12 मार्च से पहले भारतीय शेयरों को बेचने का आग्रह किया गया है.
Also Read: Telecom Bill 2023: फर्जी सिम पर सख्ती, यूजर्स की सुरक्षा का ख्याल; जानें टेलीकॉम बिल में क्या है खासविज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिकों को ऐसी कॉल प्राप्त होने पर दूरसंचार विभाग को ‘हेल्प-संचारसाथी एट गॉव डॉट इन’ या संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को सूचना देने की सलाह दी जाती है. (भाषा इनपुट के साथ)