Double Murder Case: धनबाद के वासेपुर में हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, 4 भाई गिरफ्तार

Double Murder Case: धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में डबल मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों की हत्या घटनास्थल के पास रहने वाले चार भाइयों ने मिलकर की थी. पुलसि ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 8:25 AM

Double Murder Case: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर, आरा मोड़ गनी मुहल्ला में 16 अक्टूबर की शाम दो दोस्तों साहिल और सोहेल की हत्या घटनास्थल के पास रहने वाले चार भाइयों सद्दाम अंसारी, शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर, गुलाम मुस्तफा अंसारी उर्फ मिस्टर और साकिब अंसारी (सभी के पिता मरहूम मो. शफीक अंसारी) ने मिलकर की थी. पुलिस ने उनके आवास से घटना में प्रयुक्त हथियार ( तेज धार का बड़ा चाकू ) बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह आदि मौजूद थे.

खून की जांच से खुली पोल

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सद्दाम के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस उसके घर गयी और चार भाइयों को उठा कर पूछताछ की. इस दौरान शकील उर्फ बैरिस्टर के एक उंगली कटी हुई थी. उसने बताया कि वह दर्जी है. काम के दौरान अंगुली कट गयी. पुलिस ने मृतक के खून और उसके घर में गिरे खून के सैंपल की जांच करायी, तो दोनों मैच कर गया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. सद्दाम, शकील उर्फ बैरिस्टर, गुलाम मुस्तफा उर्फ मिस्टर व साकिब ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. बताया कि चारों भाइयों ने दोनों को पकड़ा और उसके बाद शकील ने तेजधार चाकू से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों के शरीर पर 12 से 15 वार किये गये. एसएसपी ने बताया कि घटना के समय कोई भी सामने नहीं आया था, लेकिन अगले दिन सुबह में कई लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. लोग उसके घर पर आ गये.

Also Read: Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या, आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
कतरास से पकड़ा गया सद्दाम

घटना के अगले दिन ही गनी मुहल्ला के लोगों के सहयोग से शकील उर्फ बैरिस्टर, गुलाम मुस्तफा उर्फ मिस्टर व साकिब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सद्दाम पुलिस की पकड़ से बाहर था. बुधवार को बैंक मोड़ पुलिस ने कतरास से सद्दाम पकड़ा. सद्दाम छह भाई है. इसका एक भाई खाड़ी देश में रहता है. एक अन्य भाई प्यारे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया. चारों भाइयों मे मिस्टर (35) सबसे बड़ा है. वह डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था. उसके बाद बैरिस्टर (31) है. वह खाद्य सामग्री की छोटी-मोटी दुकान चलाता था. इसके बाद सद्दाम (27) है. वह कारपेंटर का काम करता था. चारों में सबसे छोटा साकिब है जो टेलर का काम करता था.

प्रेम प्रसंग को लेकर की थी मुख्य आरोपी की पिटाई

एसएसपी ने बताया कि मारूफगंज की एक युवती के साथ सद्दाम का प्रेम प्रसंग चल रहा था. सद्दाम अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए रोज मोबाइल की एक बैटरी चार्ज कर उसे खिड़की के माध्यम से पहुंचाता था. इस दौरान युवती के घर के बगल में रहने वाले सोहेल की नजर पड़ गयी और उसने युवती के भाई को बता दिया. एक माह पहले सोहेल, साहिल और युवती के भाई ने सद्दाम को बैटरी देते पकड़ लिया था. इस दौरान सोहेल, साहिल, युवती का भाई व दो तीन अन्य युवकों ने मिलकर सद्दाम की पिटाई की थी. इस बीच गत शुक्रवार को सोहेल और साहिल शमशेर नगर इदगाह में नमाज पढ़ने गये थे, जहां उन्हें सद्दाम मिल गया. सद्दाम ने उन्हें बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि कई बार सोहेल और साहिल, सद्दाम के घर की महिलाओं का पीछा भी करते थे और इससे भी सद्दाम और उसके भाइयों में गुस्सा था. इस कारण चारों भाईयों ने प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की.

Also Read: Double Murder case: धनबाद के वासेपुर में गला रेतकर दो दोस्तों की हत्या, पुलिस की छानबीन जारी
खून लगी हुई सद्दाम की टी शर्ट छाताबाद से बरामद

सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस घटना के समय पहना हुआ टी-शर्ट और मोबाइल बरामद करने के लिए कई स्थानों पर छानबीन कर रही है. पुलिस को उसका टी-शर्ट कतरास के छाताबाद से मिला है. इसमें खून के निशान है. सद्दाम ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. कपड़ा को उसने छाताबाद में एक सुनसान स्थान पर फेंका. फिलहाल सद्दाम पुलिस को भटका रहा है. उसका मोबाइल हासिल करने का प्रयास चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version