बिहार: भागलपुर के नाथनगर रेलवे स्टेशन पर डबल मर्डर! प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दो युवकों की गोली मारकर हत्या

भागलपुर में तीन लोगों की हत्या दो अलग-अलग घटना को अंजाम देकर की गयी. इसमें नाथनगर रेलवे स्टेशन पर दो युवकों की गाेली मारकर हत्या कर दी गयी. रात करीब पौने दस बजे दोनों युवकों को गोली मारी गयी. पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर से एक शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2024 9:27 PM

Bihar Crime News: भागलपुर में तीन लाेगों की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. तीन मर्डर से जिले में सनसनी फैली हुई है. एक ठेकेदार की हत्या नवगछिया में की गयी जबकि मैट्रिक छात्र समेत दो युवकाें को नाथनगर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. नाथनगर स्टेशन पर अपराधियों ने तांडव मचाया और मैट्रिक छात्र समेत दो युवकों को गोली मार दी. रात 10 बजे के करीब इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हत्या

भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात को नाथनगर रेलवे स्टेशन पर मैट्रिक के छात्र सहित दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. रात 9:45 बजे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खड़े मैट्रिक के छात्र ललमटिया थाना क्षेत्र के कु़ंडी टोला निवासी स्व बबलू साह के पुत्र प्रिंस कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके साथ रहे नूरपुर निवासी युवक शेखर कुमार को भी गोली मार दी गयी. उसकी मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पर नाथनगर, ललमटिया व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस को घटनास्थल से मृतक छात्र का मोबाइल फोन मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस को जब्त फोन से घटना के सुराग मिलने की उम्मीद है. पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग, स्मैक के धंधे और आपसी विवाद को लेकर जांच कर रही है. देर रात तक पुलिस पदाधिकारी जांच में जुटे रहे.

घूम कर आने की बात कह कर निकला था प्रिंस

घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां खुशबू देवी ने बताया कि प्रिंस रात 9.15 बजे के करीब घर से खाना खाकर यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर में घूम कर आते हैं. कुछ ही देर बाद पता चला कि उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देता. छात्र के पिता की मौत के बाद छोटी दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे. नाथनगर इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि प्लेटफाॅर्म के बीच में रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी थी. शरीर के पिछले हिस्से में पीठ की तरफ गोली मारी गयी है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में लॉज में रहने वाले छात्र का फंदे से लटका मिला शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस कर रही मामले की जांच

इधर, नूरपुर निवासी शेखर गोली लगने के बाद अपने घर की ओर भागा. नूरपुर बड़ी मस्जिद के पास जाकर गिर कर कराह रहा था. उसके पड़ोस के युवकों ने उसे देखा, तो शेखर ने बताया कि उसे बदमाशों ने गोली मार दी है. आनन-फानन में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. शेखर गुपचुप की दुकान चलाता है. मामले में परिजन भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. दोनों मृतकों के परिजनों की तरफ से अब तक कोई लिखित बयान नहीं आया है. घटना की सूचना के बाद से पुलिस अपने अपने स्तर से छानबीन कर रही है.

नवगछिया में किसान की गोली मारकर हत्या

एक अन्य घटना पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हाट में घटी. जब बुधवार को पुरानी दुश्मनी में जग्गनाथ मंडल के पुत्र किसान मनोज मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मनोज मंडल के पुत्र संगम कुमार ने बताया कि पिता इस्माइलपुर हटिया सब्जी खरीदने गये थे. इस दौरान अपराधियों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी. गोली लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. इस्माइलपुर थाना पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. संगम ने बताया कि पड़ोसी टुन्ना यादव से पिता की पुरानी दुश्मनी थी. जमीन को लेकर विवाद था, जिसे लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी. उसने बताया कि पड़ोसी टुन्ना यादव, नाजो यादव, लालु यादव व कैलाश यादव ने ही गाली-गलौज करते हुए पिता को गोली मार दी.

थानाध्यक्ष बोले..

इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि मृतक मनोज मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. दो वर्ष पूर्व टुन्ना यादव के भाई बुलबुल यादव की अपराधियों ने भंवरा के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसमें मनोज मंडल नामजद आरोपित था. इस मामले में मनोज मंडल जेल जा चुका है व जमानत पर बाहर निकला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों के आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version