Loading election data...

Double XL vs Mili BO Prediction: पहले दिन सोनाक्षी की Double XL या जान्हवी की Mili में कौन मारेगा बाजी?

सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी स्टारर की फिल्म डबल एक्सएल और जान्हवी कपूर की फिल्म मिली कल यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ओपनिंग डे पर कौन फिल्म बाजी मारेगी, यहां जानिए.

By Divya Keshri | November 3, 2022 10:52 AM
an image

Double XL box office prediction day 1: सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म डबल एक्सएल इस शक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी के फोन भूत और जान्हवी कपूर की मिली से होने वाली है. ऐसे में डबल एक्सएल दर्शकों को लुभा पाती है या नहीं, ये जल्द ही बता चल जाएगा. ओपनिंग डे पर मूवी कितना कमा सकती है, चलिए आपको बताते है.

फिल्म डबल एक्सएल का पहले दिन का कलेक्शन

सोनाक्षी सिन्हा- हुमा कुरैशी स्टारर की फिल्म डबल एक्सएल की कहानी काफी हटकर है. इसके कुछ गाने रिलीज हो चुके है, जिसके बोल काफी खूबसूरत है. फिल्म समाज में बॉडी शेमिंग के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म करीब ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपये कमा सकती है.


फिल्म मिली में है जान्हवी कपूर

वहीं, जान्हवी कपूर की फिल्म मिली भी 4 नवंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म मलयालम फिल्म हेलेन की हिंदी रीमेक है और इसमें एक्ट्रेस एक दमदार रोल प्ले करते दिखेंगी. इसकी कहानी ऐसे लड़की है जो एक ‘फ्रीजर’ में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है. जान्हवी के साथ सनी कौशल भी इस मूवी में है.


फिल्म मिली का ओपनिंग डे पर कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘मिली’ ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसका कलेक्शन भी सोनाक्षी सिन्हा के फिल्म डबल एक्सएल जितना है. वहीं, कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ का कलेक्शन इन दिनों मूवीज से ज्यादा बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मूवी पहले दिन 1.5-2 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है.

जान्हवी कपूर ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा था, मुझे याद है कि फिल्म ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया. मैं शूटिंग पूरी करने के बाद जब घर लौटती थी और सोने जाती थी तो मुझे सपने में यह दिखता था कि मैं फ्रीजर में हूं.

Exit mobile version