झारखंड: शादी के महज सात माह बाद ही दहेजलोभियों ने कर दी विवाहिता की गला दबाकर हत्या, हिरासत में सास व ननद
मृतका के पिता दशरथ दास निवासी चिगलाबर कोडरमा ने जयनगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री मधु का विवाह गोहाल निवासी संतोष दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से 10 मार्च 2023 को की थी. विवाह के बाद कुछ दिनों तक उसके ससुराल वालों ने उसे ठीक से रखा. उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
जयनगर, कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोहाल में गुरुवार की सुबह एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. आरोप है कि दहेज के खातिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 21 वर्षीय मधु कुमारी (पति संतोष दास) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मृतका की सास व ननद को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि शादी के महज सात माह बाद ही दहेज की रकम को लेकर ससुरालवालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी मृतका ने अपने पिता को फोन पर दी थी. वे जैसे ही उसकी ससुराल पहुंचे, तो उसका शव संदिग्ध अवस्था में पाया. फोन कर इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख रुपए
जानकारी के अनुसार घटना को लेकर मृतका के पिता दशरथ दास निवासी चिगलाबर कोडरमा ने जयनगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री मधु का विवाह गोहाल निवासी संतोष दास के साथ हिंदू रीति रिवाज से 10 मार्च 2023 को की थी. विवाह के बाद कुछ दिनों तक उसके ससुराल वालों ने उसे ठीक से रखा. इसके बाद पति संतोष दास (पिता स्व बजन दास, सास फुलवा देवी पति स्व बजन दास, ननद संगीता देवी, पति बाले दास), चाचा ससुर जयनाथ दास (पिता स्व काली दास), धानेश्वर दास, धानेश्वर की पत्नी एवं चार पांच अन्य लोग गोहाल निवासी दहेज के रूप में दो लाख रुपए नगद मांगने लगे. उनकी पुत्री मधु कुमारी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी. ससुराल जाकर उसके परिजनों से उन्होंने बातचीत की, मगर ससुराल वाले अपनी जिद्द पर अड़े रहे.
साजिश कर बेटी को मार डाला
मृतका के पिता ने कहा कि बेटी की खुशी की खातिर कर्ज लेकर 20 हजार रुपए नकद ससुराल वालों को दिया.इसके बाद ये लोग एक लाख 80 हजार की मांग करने लगे और कहा कि शेष राशि का भुगतान होने पर ही मधु को मायके जाने देंगे अन्यथा कभी भी उसे मायके नहीं जाने देंगे. इस दौरान ससुराल वालों ने उसे मायके कभी भी नहीं आने दिया. लोग दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक षडयंत्र के तहत 16 नवंबर की सुबह आठ बजे उनकी पुत्री की हत्या गला दबाकर करने का प्रयास करने लगे. इसकी सूचना मधु ने फोन पर दी. वे तत्काल कुछ लोगों के साथ गोहाल पहुंचे तो पाया की पुत्री की मौत हो गयी है और शव घर में पड़ा है.
दहेज के लिए उनकी बेटी की कर दी हत्या
जानकारी मिलते ही उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी़. इधर, घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, सुनील पासवान, आशीष कुमार हांसदा, पंचम तिग्गा व पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मृतका के पिता दशरथ दास ने आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.