21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : देवरी में है दर्जनों रमणिक स्थल, पिकनिक स्पॉट के रूप में नहीं किया जा सका विकसित

प्रखंड के सबसे ऊंचा घोरंजी पहाड़ के पास काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं. 609 मीटर ऊंचा यह पहाड़ राज्य के शीर्ष पहाड़ों में शुमार है.

देवरी, श्रवण कुमार : देवरी प्रखंड में दर्जनों रमणिक स्थल हैं, जहां पर नव वर्ष के अवसर पर लोग वनभोज का आनंद उठाते हैं. प्रखंड के खटौरी का कुंडा झरना, तिलकडीह का चंदली पहाड़, घोरंजी पहाड़, दुलाभिठा का सुरंगाधिरी, गुनियाथर का बढ़नेर नदी, चतरो में सुखलजोरिया नदी, गिद्धाशिमर सहित दर्जनों ऐसे रमणिक स्थल हैं जहां पर लोग नव वर्ष के अवसर पर अपने सहयोगी, मित्र व परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाते हैं. हालांकि अभी तक एक भी स्थान को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है.

घोरंजी पहाड़ की वादियां है मोहक

प्रखंड के सबसे ऊंचा घोरंजी पहाड़ के पास काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं. 609 मीटर ऊंचा यह पहाड़ राज्य के शीर्ष पहाड़ों में शुमार है. पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी खरगा पहाड़ पर स्थित मंदिर में लोग पूजा के लिए भी जुटते हैं. तिलकडीह व सिकरुडीह पंचायत के दस गांवों को जोड़नेवाला इस पहाड़ की चारों तरफ की हरियाली मोहक है. पहाड़ के जंगल में जंगली जीव भी विचरण करते हैं, पहाड़ की वादियों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता है.

खटौरी का कुंडा झरना है मनमोहक

प्रकृति की गोद में बसे देवरी प्रखंड के खटौरी के स्थित जंगल में अवस्थित कुंडा झरना का दृश्य काफी मनमोहक है. यहां तक पहुंचने के लिए खटौरी गांव से धौघाट तक वाहन से जाया जा सकता है. इसके बाद एक किलोमीटर का जंगली रास्ता पैदल तय करना पड़ता है. पहाड़ों के ऊपर पत्थर की चट्टानों के बीच से गुजरी नदी का पानी गिरने का दृश्य इतना रमणिक है कि लोग यहां खिंचे चले हैं. क्रिसमस की छुट्टियों में मसीही परिवार के लोग काफी संख्या में यहां जुटते हैं. नव वर्ष के अवसर पर यहां जुटने वाले लोग पिकनिक के साथ-साथ झरना में स्नान का आनंद भी उठाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुंडा झरना तक सड़क बन जाने से यह स्थान पर्यटन स्थान के रूप में विकसित हो सकता है. जंगली व पहाड़ी रास्ते की वजह से लोगों को यहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है.

जिरासुन में पूजा के साथ पिकनिक

झारखंड-बिहार के मध्य सीमा (गुनियाथर) से गुजरने वाली बढ़नेर नदी के किनारे नव वर्ष पर लोगों की भीड़ उमड़ती हैं. लोग नदी में स्नान व नदी के किनारे स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा के साथ-साथ पिकनिक के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है. वर्षों पूर्व से गुनियाथर के रमणिक स्थल को पर्यटन स्थल में विकसित करने की मांग की जा रही है.

चंदली पहाड़ की गुफाएं देखने पहुंचते हैं लोग

तिलकडीह व भेलवाघाटी पंचायत के मध्य में अवस्थित चंदली पहाड़ में नव वर्ष पर काफी संख्या में लोग जुटते हैं.वैसे पहाड़ की सैर करने व पहाड़ में बनी गुफा को देखने के लिए लोग अक्सर यहां पर आते हैं. चंदली पहाड़ को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता है.

गिद्धाशिमर में पहाड़ के किनारे से गुजरी है नदी

हरला पंचायत के गिद्धाशिमर में पत्थर के पहाड़ के किनारे से बहने वाली नदी के किनारे लोग जुटकर पिकनिक का आनंद उठाते हैं. यहां पर नव वर्ष के आगमन के पूर्व ही लोग वनभोज के लिए जुटने लगते हैं.

Also Read: गिरिडीह : पुलिस ने एक बोलेरो से 40 लाख रूपये किया बरामद, चार लोगों को लिया हिरासत में, जांच-पड़ताल शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें