Flood in Jharkhand: रजरप्पा में भैरवी नदी में उफान, बाढ़ में बह गयी मंदिर के पास की दर्जनों दुकानें
Jharkhand News, Flood in Jharkhand, Ramgarh Flood, Rajrappa Flood: रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिला में भैरवी नदी में शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को अपना रौद्र रूप दिखाया. लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से उपनायी भैरवी नदी के तीव्र वेग में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास स्थित दर्जनों दुकानें बह गयीं. लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद है. इसलिए आसपास की दुकानें भी बंद हैं. सो कोई हताहत नहीं हुआ है.
रजरप्पा (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिला में भैरवी नदी में शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को अपना रौद्र रूप दिखाया. लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से उपनायी भैरवी नदी के तीव्र वेग में मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास स्थित दर्जनों दुकानें बह गयीं. लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद है. इसलिए आसपास की दुकानें भी बंद हैं. सो कोई हताहत नहीं हुआ है.
लगातार दो दिन से रामगढ़ जिला के इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से नदी में बाढ़ गयी है. बाढ़ के कारण दुकानों की बांस-बल्लियां और तिरपाल, प्लास्टिक आदि नदी में बह गये. जिन दुकानों में बक्सा, पेटियां थीं, सब डूब गये. कुछ दुकानदारों को मामूली आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
मूसलाधार बारिश के कारण भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर क्षेत्र में स्थित छलका पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. कई दुकानें बाढ़ की भेंट चढ़ गयीं. दर्जनों दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया. उधर, भैरवी नदी में बाढ़ की सूचना से कुछ लोग रोमांचित हो उठे हैं और बाढ़ का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
Also Read: Jharkhand Coronavirus live Update: अब झारखंड में भी होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज बढ़ रहा दामोदर का जलस्तरलगातार दो दिन से झमाझम बारिश की वजह से अब दामोदर नद का भी जलस्तर बढ़ रहा है. भैरवी और दामोदर का संगम स्थल उफान पर है. नदी किनारे सभी दुकानें जलमग्न हो गयी हैं. जानकारों का कहना है कि और एक-दो दिन इसी तरह मूसलाधार बारिश हुई, तो यहां का जलस्तर और बढ़ेगा.
चार माह से बंद है मां छिन्नमस्तिके का द्वारकोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन को लेकर पिछले चार माह से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है. हालांकि, मंदिर के पुजारी प्रतिदिन मां छिन्नमस्तिके देवी की दैनिक पूजा-अर्चना कर रहे हैं. साथ ही दोपहर में माता रानी को भोग लगाकर संध्या आरती भी कर रहे हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : रांची में कोरोना विस्फोट,198 संक्रमित, चार दिन में ही आंकड़े हो गये 500Posted By : Mithilesh Jha